कटनी । समूचे महाकौशल अंचल में कटनी की पहचान बड़े व्यापारिक केन्द्र के रूप में है लेकिन स्थानीय बाजार की साख पर डुप्लीटकेट की छाप लगती जा रही है। हर दोचार महीने में ऐसे मामले सामने आजाते है जब ग्राहक तो खुद को ठगामहसूस करता ही है। मुनाफे केखेल में कतिपय व्यवसायी ईमानतो पहले ही गिरवी रख चुके हैअब खुली आंखो से भी दगा कररहे है। आमजनों की लाचारी यहहै कि वह नासमझ होने की वजहसे ठगा जा रहा है जबकि जिम्मेदारगोरखधंधा का भंडाफोड़ करने मेंसतत रूप से सख्त कार्यवाही नहीकर रहे है।जिले के शहर मुख्यालय मेंब्रांडेड कंपनियों के नाम सेडुप्लीकेट सामग्री का निर्माण करमुनाफाखोरी की जा रही है। पूर्वमें प्रशासन और पुलिस कीकार्यवाही में अब तक खाद्यसामग्री से लेकर वाहनों केपार्ट्स, इलेक्ट्रानिक सामग्री, पानमसाला, वाहनों के आॅयल,बेकरी आइटम केअमानक/नकली होने काभंडाफोड़ हो चुका है।शुक्रवार को कोतवाली पुलिस नेथाना अंतर्गत गांधीगंज क्षेत्र मेंदबिश दी। कार्यवाही के दौरान घरमें लोकल एलईडी टीवी में नामीकंपनियों का लेवल लगाकरकारोबार किये जाने की बात सामनेआई। पुलिस से मिली जानकारी केअनुसार गांधी गंज निवासी मनोजसाहू नामक युवक घर में लंबेसमय से नकली टीवी का कारोबारकर रहा था। सैमसंग, एलजी,हायर इत्यादि कंपनियों के नाम केस्टीकर लगाकर एलईडी तैयार करबाजार में बेचा जा रहा था। पुलिसने कार्यवाही के दौरान आरोपित केघर से कई कंपनियों के लेवलवाली एलईडी व टीवी जब्त की हैं।पुलिस ने आरोपित को भी गिरμतारकर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *