अशोक नगर। नगर पालिका अशोक नगर के अकाउंटेंट महेश कुमार दीक्षित ईओडब्ल्यू के छापे के बाद धनकुबेर निकले है। उनके पास अथाह संपत्ति होने का खुलासा हुआ है। छापे में मकान, भूमि, नगदी, गहने मिले हैं।
ईओडब्ल्यू सूत्रों के अनुसार महेश दीक्षित वर्तमान में नगर पालिका अशोक नगर के अकाउंटेंट के साथ ही आफिस सुररिटेंडेंट भी है। उनके पास वह पूर्व में आंतरी डबरा के सीएमओ का भी प्रभार था। महेश ने १९९० में तृतीय श्रेणी कर्मचारी के रूप में ९५०/- से नोकरी प्रारम्भ की थी। ईओडब्ल्यू ने सुबह उनके ३९५ सुरेश नगर ग्वालियर के निवास पर छापा मारा। अचानक पडे छापे से सब हतप्रभ रह गये।
छापे में यह सब मिला हैः-१- सुरेश नगर ग्वालियर में तीन मंज़िला मकान २- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में १.८ हेक्टेर कृषि भूमि ३- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में ०.६७ हेक्टेर कृषि भूमि दान में प्राप्त होना जिसका कोई वैधानिक आधार नहीं है ४- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में १.५६ हेक्टेर कृषि भूमि ५-ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में १.३१ हेक्टेर कृषि भूमि ६- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में १.६५ हेक्टेर कृषि भूमि ७- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में १.३७ हेक्टेर कृषि भूमि८- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में ०.५८ हेक्टेर कृषि भूमि ९- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में ०.३२५ हेक्टेर कृषि भूमि १०- ग्राम सेंथरी ज़िला भिंड में ०.२८ हेक्टेर कृषि भूमिEOW एसपी अमित सिंह ने बताया कि अभी सर्चिंग की कार्रवाई जारी है.