उन्होंने कहा कि स्टारकिड्स को लेकर लोग जजमेंटल होते हैं।लेकिन वह इसकी परवाह नहीं करती हैं और पॉजिटिव लोगों पर ध्यान देती हूं।उन्होंने कहा, मैं जो काम कर रही हूं,उसमें जजमेंट जरूर होते हैं, लेकिन मैं इस पॉजिटिव तरीके से लेती हूं और उन लोगों पर फोकस करती हूं जो हमेशा मुझे मोटिवेट करते हैं, वहां चाहे इंस्टा फॉलोअर्स हों या मीडिया, मैं उनके प्यार और सपोर्ट पर फोकस करती हूं बाकी सब मेरे लिए बेकार हैं।सकारात्मकता पर ध्यान देना ही एक सही रास्ता है।
शनाया कपूर ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने से पहले फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ के सेट पर अस्सिटेंट का काम किया।फिल्म में उनकी कजिन जाह्नवी कपूर लीड रोल में थीं। शनाया ने कहा कि ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल का हिस्सा होना बेहद खास था, और करियर शुरू करने से पहले उनके लिए एक बहुत ही खास जर्नी थी।
शनाया कपूर ने कहा कि वह सीखना चाहती थीं कि एक फिल्म कैसे बनाई जाती है, प्रोसेस कैसा होता है, सेट पर लोग किस तरह के काम करते हैं, एक्टर्स अपने किरदारों के लिए कैसे तैयारी करते हैं, बैकग्राउंड एक्शन कैसे काम करता है।शनाया ने कहा,पूरी टीम को एक लक्ष्य के डायरेक्शन में काम करते देखना एक अद्भुत और बेहतरीन अनुभव था, यह एक फिल्म बनाने के लिए बहुत अच्छा है।इसकी वजह से मैं जो करने (एक्टिंग) जा रही हूं उससे और भी ज्यादा प्यार हो गया है।