रतलाम । मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम स्थल इंदौर जिले के महू जा रही ग्रामीणों की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बस दुर्घटना में 11 लोग घायल हैं। घायलों में से तीन को रतलाम रेफर किया गया है। बाजना थाना पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 10 किलोमीटर दूर खेमका और रतनगढ पीठ के बीच आज सुबह लगभग सात बजे एक बस अनियंत्रित होकर सडक से नीचे उतर गई। हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने बताया कि बस रतलाम जिले के टूंडलगांव से महू के लिए निकली थी, जिसमें सवार होकर ग्रामीण प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए महू जा रहे थे। हादसे के बाद अन्य यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया। पुलिस के मुताबिक बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।