भोपाल । आमतौर पर अक्टूबर में बारिश नहीं होती है, लेकिन पिछले कई सालों से मौसम का पैटर्न बदल रहा है। इसका असर उत्तर से दक्षिण तक कई हिस्सों में देखा जा रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 18 और 19 अक्टूबर को मप्र समेत उत्तर और दक्षिण के कई राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। केरल में 20 अक्टूबर से फिर तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 तक मध्य भारत, जबकि 21 अक्टूबर तक पूर्वोत्तर भारत में बारिश का दौर बना रहेगा।
केरल में शनिवार से हो रही भारी बारिश के कारण भूस्खलन से अब तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। दो पहाड़ी जिले कोट्टायम और इडुक्की सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। उत्तराखंड में बारिश की चेतावनी को देखते हुए सभी स्कूल बंद हैं। केरल के पहाड़ी जिलों में लैंडस्लाइड की वजह से लोग मलबे में दब गए और बर्बादी इतनी हुई जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कुछ मकान पूरे के पूरे बह गए हैं।
मौसम की खराबी के चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का खंडवा दौरा टाल दिया गया है। वे चुनाव प्रचार के लिए खंडवा जाने वाले थे। वहीं भोपाल में बारिश का सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रहा। इसके कारण सुबह खुले स्थानों पर कोहरा छाया रहा। बारिश और कोहरे के कारण सोमवार सुबह राजा भोज एयरपोर्ट पर तीन उड़ाने समय पर लैंड नहीं हो सकी। उन्हें इंदौर के लिए डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार एयर इंडिया की मॉर्निंग की दिल्ली व मुंबई उड़ानों को एयर टैÑफिक कंट्रोल रूम ने लैंड होने की अनुमति नहीं दी।