भोपाल। अक्टूबर के शुरू होते ही कोरोना एवं डेंगू के दोनों के मामलों में तेजी आने लगी है। शनिवार को ही डेंग के 8 एवं कोरोना के 4 नए पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही अब बढ़कर डेंगू के मरीजों की संख्या 442 हो गई है। वहीं, कोरोना के भी 41 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य संचालनालय ने हेल्थ बुलेटिन जारी कर बताया कि भोपाल में शनिवार को 5676 कोविड सैंपलों की जांच की गई जिसमें 4 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। हालांकि इस दौरान एक मरीज रिकवर होकर डिस्चार्ज भी हुआ। पिछले पंद्रह दिनों से कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है। वहीं,मलेरिया विभाग के डीएमओ डॉ. अखिलेश यादव ने बताया कि शनिवार को 8 नए मरीजों के अब 442 मरीज हो चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा साकेत नगर,शक्तिनगर,एम्स परिसर,शिवाजी नगर,डीआईजी बंग्ला,तुलसी नगर,जेपी नगर एवं अरेरा हिल्स आदि हॉट स्पॉट इलाकों में मिले हैं। साथ ही मलेरिया के 30 एवं चिकनगुनिया के 80 के करीब मरीज हो चुके हैं।