मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार कर लिया था। आर्यन इस समय 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं। आर्यन के ड्रग्स केस में अरेस्ट होने का उनके पिता शाहरुख पर असर पड़ रहा है। शाहरुख के काम पर असर पड़ रहा है और उनके एक बड़ा झटका लगा है। शाहरुख खान लर्निंग एप BYJU के ब्रांड एंबेसडर हैं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद से शाहरुख के बायजूस ने सभी विज्ञापनों पर रोक लगा दी है। शाहरुख के प्री-बुकिंग एड को रिलीज करने पर भी रोक लगा दी गई है। आर्यन खान की गिरफ्तारी की बाद से सोशल मीडिया पर शाहरुख खान को ट्रोल किया जा रहा था। जिसके बाद से लोगों ने बायजूस को भी टारगेट करना शुरू कर दिया था। इस एप से सोशल मीडिया पर यूजर्स सवाल पूछ रहे थे जिसके बाद बायजूस ने शाहरुख खान के एड पर रोक लगाने का फैसला लिया है।
आपको बता दें बायजूस शाहरुख की स्पॉन्सरशिप डील्स में सबसे बड़ा ब्रांड था। इस ब्रांड को एंडोर्स करने के लिए शाहरुख खान को 3-4 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। वे इस कंपनी को साल 2017 से ब्रांड एंबेसडर हैं। इसके अलावा वह आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस जियो, एलजी, दुबई टूरिज्म, हुंडई जैसे लगभग 40 कंपनियों को एंडोर्स कर रहे हैं। कोर्ट ने ड्रग्स केस में आर्यन खान को 14 न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। शुक्रवार को उनकी जमानत की याचिका भी खारिज हो गई है। अब आर्यन को मुंबई के आर्थर जेल में शिफ्ट कर दिया है। वह 3-5 दिन पहले क्वरंटीन सेल में रहेंगे। जेल में कोई भी नया आरोपी आता है तो उसे पहले क्वारंटीन सेल में रखा जाता है। हालांकि आर्यन की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। शाहरुख खान की फिल्म पठान की शूटिंग भी फिलहाल के लिए रोक दी गई है। फिल्म की शूटिंग के लिए शाहरुख और दीपिका को स्पेन के लिए रवाना होना था मगर ड्रग्स केस की वजह इस शूटिंग को रोकने के फैसला लिया गया है। स्पेन में फिल्म के एक गाने की शूटिंग होनी थी।