ग्वालियर। ग्वालियर में 65 लाख का सोना लेकर उत्तर प्रदेश के ललितपुर में खपाने जा रहे दो लोगों को रेलवे स्टेशन से GRP ने पकड़ा है। प्लेटफॉर्म पर दो युवक काले रंग का बैग लेकर प्लेटफार्म पर खड़े थे। GRP पुलिस को संदेह हुआ तो दोनों को बुलाकर पूछताछ की। बैग को चैक किया तो उसमें 1किलो 800 ग्राम सोने के गहने निकले हैं। जब GRP ने इन जेवरातों के बिल या अन्य दस्तावेज मांगे तो उनके पास नहीं थे।

फिलहाल GRP ने गहनों को जब्त कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस को आशंका है कि यह गोल्ड हवाला के कारोबार का है। बिना बिल व अन्य टैक्स के माल यहां से वहां किया जाता है।

GRP पुलिस को खबर मिली थी कि कुछ लोग सोना लेकर शहर से बाहर जाने वाले हैं। वह स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे है। खबर मिलते ही GRP सक्रिय हुई। मुखबिर द्वारा बताए गए ठिकाने पर पहुंचे तो दो युवक संदिग्ध नजर आ गए। उनके पास एक बैग भी था। इससे पहले कि वह भागते GRP ने उन दोनों को निगरानी में ले लिया। पुलिस को अचानक सामने देखकर दोनों कांप गए।

पुलिस ने पूछा तो हडबड़ाने लगे। बैग की तलाशी ली तो उसमें कपड़ों के नीचे सोने के जेवरात भरे हुए थे। उनका वजन किया तो वह 1 किलो 800 ग्राम निकले हैं। GRP की टीम दोनों को थाने ले आई। पूछताछ में युवकों की पहचान रवि, पवन रावत निवासी माधौगंज के रूप में हुई है। उनके पास से 65 लाख के जेवर बरामद हुए।

सराफा से माल लेकर ललितपुर के लिए निकले थे
GRP की गिरफ्त में आए रवि और पवन नाम के युवक सराफा में डीएस ज्वेलर्स के यहां काम करते है। उन्होंने बताया कि ज्वेलर्स ने उन्हें सोने के गहने दिए थे। उन्हें ललितपुर लेकर जाने को कहा था। इन गहनों को बैग में लेकर वह शताब्दी से जाने वाले थे। इससे पहले कि वह ट्रेन में सवार होते GRP को भनक लग गई और उन्हें पकड़ लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *