ग्वालियर। भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के तुकेडा गांव के तीन युवकों की एक सडक दुर्घटना में मौत हो गई। तीनों मृतक आपस में चचेरे भाई थे जिसमें एक फौजी भी था। तीनों भाई अपने बुआ के लडके की लगुन में बाइक से मुरैना जिले के सबलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम अटार जा रहे थे।
भिण्ड जिले के मालनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुकेडा निवासी रवि तोमर 22 वर्ष, अरविन्द्र तोमर 23 वर्ष व महेश तोमर 25 वर्ष कल रात्रि को अपने गांव से अपनी बुआ के यहां लगुन में शामिल होने बाइक से जा रहे थे कि मुरैना जिले के रिठौराकलां थाना क्षेत्र में एक डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे तीनों भाईओं की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक मौके से डंपर सहित भाग गया। बाद में डंपर को सडक के किनारे से ग्वालियर के महाराजपुरा से बरामद कर लिया गया जबकि चालक भाग गया था।
पुलिस ने बताया कि मृतक अरविन्द्र तोमर जो फौज में था। जो एक पखवाडे पहले ही छुट्टी पर घर आया था। 10 अप्रैल को ड्यूटी पर जाना था। अरविन्द्र की शादी दिसंबर 2015 को हुई थी।