ग्वालियर। भिण्ड की जिला जेल में कैदियों के परिवारीजनों व रिश्तेदारों से मुलाकात करने, किसी भी तरह की साम्रगी देने तथा गोपनीय सूचनाएं इधर से उधर करने के लिए कैदियों के परिजनों से अबैध बसूली करने वाले जेल के दो प्रहरियों को कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर निलंबित कर दिया है।
भिण्ड जेल के प्रभारी जेल अधीक्षक एवं भिण्ड एसडीएम बीबी अग्निहोत्री ने बताया कि बीते 3 मार्च को भिण्ड जिला जेल में आपतिजनक सामान होने की सूचना पर कलेक्टर इलैया राजा टी व पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने भारी पुलिसबल के साथ जेल का निरीक्षक किया तो जेल में स्मैक की पुडिया व ब्लैड के पैकेट मिले है। जप्त की गई पुडियों को जांच के लिए भेजा गया है कि इनमें स्मैक है या और कुछ नशीला पदार्थ इसकी जांच कराई जा रही है। तभी कैदियों से मिलाई व साम्रगी अंदर भेजने के लिए जेल प्रहरियों द्वारा पैसे लेने की शिकायत भी आई थी। पूरी जांच के बाद जेल प्रहरी राजेश सिंह कुशवाह व पूरन सिंह दोषी पाए जाने पर कलेक्टर इलैया राजा टी के निर्देश पर निलंबित कर दिया गया है।