ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर थाना पुलिस ने आज एक स्मैक तस्कर को ढाई लाख रूपये कीमत की स्मैक तथा दो मोबाइल के साथ दबोचा है। पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है तथा ड्रग माफियाओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु ग्वालियर पुलिस ने हेल्प लाईन नम्बर 7587613724 भी जारी किया है, जिस पर प्रतिदिन सूचनाएं प्राप्त हो रही है। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर मध्य श्रीमती हितिका वासल एवं सीएसपी ग्वालियर नागेन्द्र सिंह सिकरवार द्वारा अपने अधीनस्थ समस्त थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थो की खरीद-फरोख्त करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मुखबिर तंत्र विकसित करने के निर्देश दिये।
वरिष्ठ अधिकारियोंद्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन सीएसपी ग्वालियर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक दीपक यादव को दिनांक 05.10.2021 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति भूरा उर्फ सतीश शर्मा निवासी सेवानगर सरजूदास की शाला के मैदान, सेवानगर मे स्मैक बेचने की फिराक मे खडा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी ग्वालियर द्वारा मय थाना बल की टीम के साथ मुखबिर के बताये स्थान की घेराबंदी कर उक्त बदमाश को धरदबोचा। बदमाश की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 29 ग्राम स्मैक की पुडिया कीमती 02 लाख 50 हजार रूपये, 02 मोबाइल एवं 1500/रूपये नगद जप्त कियेे गये। थाना ग्वालियर पुलिस द्वारा उक्त पकडे गये तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में गिरफ्तार कर उससे जप्त की स्मैक के सबंध मे पूछताछ की जा रही।
सराहनीय भूमिका- उक्त तस्कर को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी ग्वालियर निरीक्षक दीपक यादव, उप निरीक्षक बलवीर सिंह, प्रधान आरक्षक कमल परिहार, गिरजाशंकर, आरक्षक धर्मेन्द्र सिकरवार, संदीप जाट, संतोष राजावत की सराहनीय भूमिका रही।