रायपुर। छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चल रही रस्साकशी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पंजाब के राजनीतिक घटनाक्रमों से छत्तीसगढ़ को जोड़कर देखने पर ऐतराज जताते हुए कहा कि दोनो राज्यों में कोई समानता नही है। बघेल ने आज यहां पत्रकारों के इस बारे में पूछे प्रश्नों के आक्रामक अंदाज में दिए उत्तर में कहा कि..छत्तीसगढ़ झ्र छत्तीसगढ़ हैं और पंजाब एवं छत्तीसगढ़ में केवल एक समानता हैं कि इनका गठन अंकों के आधार पर हुआ है..। उन्होने लगातार विधायकों के दिल्ली जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा कि विधायकों के कहीं जाने पर कोई पाबन्दी नही है,जिसे जहां जाना होगा,जायेंगा।उन्होने कहा कि कुछ भी डाउटफुल नही हैं,और न ही विधायकों के जाने में उन्हे किसी राजनीति मूमेंट की ही जानकारी है।  

  उन्‍होने उल्टे सवाल किया कि कितने विधायक यहां हैं,और जब यह लोग लौटेंगे तो क्या उसकी भी खबर को मीडिया तरजीह देंगा।उन्‍होने  इस बारे में पूरक प्रश्नों का कोई उत्तर नही दिया और हंसकर टाल दिया।उन्‍होने गांधी जयन्ती पर भाजपा द्वारा भी कार्यक्रमों आयोजन के बारे में पूछे जाने पर कहा कि जो लोग गांधी जी को नही मानते थे,अगर वह मान रहे है तो अच्छी बात हैं पर उन्हे दिखावे के लिए नही बल्कि गांधी जी के विचारों को भी आत्मसात करना चाहिए।      

   इससे पूर्व उन्‍होने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में गांधी जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और गांधी जी के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को भी श्रद्धाजंलि अर्पित की।इस मौके पर उनÞके साथ इन दिनों दूरी बनाकर चल रहे प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं स्कूल शिक्षा मंत्री डा.प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद थे। बघेल इसके बाद राज्य में कुछ स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने रवाना हो गए।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *