नीमच। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में निवेश करने वाले सभी बड़े और छोटे उद्यमियों का स्वागत करते हुए आज कहा कि इससे रोजगार के अवसर बढ़ने के साथ ही किसानों को भी लाभ पहुंचेगा। चौहान ने जिले के जावद में औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन के लिए आशय पत्र के वितरण कार्यक्रम का मंत्रीगण एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में निवेश करने वाले सभी बड़े और छोटे उद्यमियों का हम स्वागत करते हैं। इनके आगमन से न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि ये हमारे किसानों से कच्चा माल खरीदेंगे, तो उनको भी लाभ होगा।

  मुख्यमंत्री ने कहा कि नल जल योजना के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंचाया जायेगा। गांव की जल समिति बनाकर इसकी देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी जायेगी और यही समिति जलकर भी वसूलेगी। उन्होंने कहा कि यहां स्वच्छता रथ प्रारंभ किये गए हैं। यह विधायक निधि से दिए गए हैं। यह रथ गांव-गांव जाएंगे। कचरा इकट्ठा करेंगे और उसे निर्धारित जगह पर ही डालेंगे। इससे अपने आप गांव स्वच्छ हो जाएंगे। गांव स्वच्छ हैं तो बीमारी अपने आप आधी हो जाएगी।

  चौहान ने कहा कि ग्राम पंचायत हथुआ बुजुर्ग ने एक बहुत ही प्रेरित करने वाला कार्य किया है। वह 2 मेगावाट का प्लांट लगा रही है। इस पंचायत ने एक नई राह दिखाई है। वे सभी ग्राम पंचायत के नागरिकों और सरपंच को बधाई देते हैं, यही तो ग्राम स्वराज है।

  उन्होंने कहा कि आज 2 अक्टूबर के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्राम सभाओं को संबोधित किया। वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव-गांव में पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। नीमच और मंदसौर जिले में पानी लाने के लिए 1464 करोड़ की योजना बनी है: वे जावदवासियों को धन्यवाद देना चाहते हैं कि आपने कर्मठता और हिम्मत से काम करके कोरोना पर काबू पा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *