भोपाल। प्रदेश में एक लोकसभा और तीन विधानसभा उपचुनाव को लेकर दावदारों ने अपनी ताल ठोकनी शुरू कर दी है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ही ओर अपनी रणनीति तैयार की जा रही है। बैठकों का दौर जारी है भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जीत के लिए जीत के दावे कर रहे हैं।  इस बीच दोनों ही खेमों में प्रत्याशियों को लेकर मंथन का दौर चल रहा है।

खंडवा लोकसभा उपचुनाव की सीट से भाजपा के टिकट की दावेदारी कर रहे नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की। वीडी शर्मा ने आज प्रदेश भाजपा दफ्तर में खंडवा लोकसभा क्षेत्र के नेताओ और पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है। वहीं उन्होंने कुछ नेताओं से वन-टू-वन भी चर्चा की। जिसमें पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस और नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष सिंह चौहान भी शामिल थे।  बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने यहां के नेताओं और पदाधिकारियों से उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बातचीत की। इसके अलावा अर्चना चिटनिस और हर्ष चौहान से वीडी शर्मा ने वन-टू-वन चर्चा भी की। बताया जाता है कि इस दौरान दोनों ही नेताओं ने अपनी-अपनी जीत के समीकरण प्रदेश अध्यक्ष के सामने रखे। इससे पहले पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने आज भोपाल में दावा किया है कि वे खंडवा लोकसभा सीट से दावेदार हैं। यदि पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वे चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

खंडवा लोकसभा सीट के लिए दावेदारों के साथ बैठक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि इस तरह की रूटीन बैठक तो कार्यालय में होती रहती है। भाजपा का कार्यकर्ता और नेता आपस में लगातार मिलता जुलता रहता है। चुनाव की तैयारियां हैं तो ऐसी बैठकें तो होती रहेंगी। किसी की कोई दावेदारी नहीं है। भाजपा में निर्णय केन्द्रीय नेतृत्व तय करता है और भाजपा का कार्यकर्ता मिलकर उसके लिए जुट जाता है।

वहीं हर्ष चौहान ने कहा कि आज बैठक के लिए खंडवा लोकसभा के पदाधिकारियों और नेताओं को बुलाया गया है। यदि पार्टी मुझे टिकट देगी तो पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडूंगा। पार्टी का हर निर्णय मेरे लिए स्वीकार होगा है। गौरतलब है कि इस सीट से भाजपा की ओर से कई दावेदार हैं, जिनमें नंद कुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्ष को भी दावेदार माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *