ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व गृह एवं सहकारिता मंत्री भिण्ड जिले के लहार से कांगे्रस विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने मृतक परिजनों से मिले और घायलों को देखने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहद पहुंचे। सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा है कि भिण्ड-ग्वालियर मार्ग गोहद चैराहा पर हुए बस डंपर हादसे में सात मृतक परिजनों को 4 लाख की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना कोई एहसान नहीं किया है। मध्यप्रदेश शासन की आरबीसी 6-4 के तहत यह नियम कानून है जिला प्रशासन तत्काल 4 लाख तक का मुआवजा देने का प्रावधान है।
डॉ सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री को चाहिए मृतक परिजनों को तत्काल10-10 लाख रुपए की पृथक से सहायता राशि उपलब्ध कराएं और 2 दर्जन से अधिक घायलों को उच्च स्तरीय उपचार कराने के निर्देश दें।
सिंह ने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भिण्ड जिले में राजस्व विभाग और पुलिस पत्थर खदानों की सुरक्षा में लगी है रेत गिट्टी पत्थर में माफिया का सहयोग कर रही है ना कि आम लोगों की सुरक्षा लगातार जिले में हो रही मौतें आए दिन डंफर आम आदमी को रोंधते हुए निकल रहे हैं जिले में कानून व्यवस्था चरमरा गई है जिस पर तत्काल अंकुश लगाएं साथ ही उन्होंने भारत सरकार से मांग की है कि भिण्ड-ग्वालियर मार्ग पर अत्यधिक वाहनों का दबाव है इसलिए मार्ग का विस्तार किया जाना अति आवश्यक है तत्काल इस ओर सरकार को काम करना चाहिए।