ग्वालिसर। कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा है कि शासन की जनहितेषी एवं कल्याणकारी हितग्राही मूलक योजनाओं के अन्तर्गत मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के अलावा अन्य विभागीय योजनाओं के अन्तर्गत बैंकवार दिए गए लक्ष्यों की शत प्रतिशत लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित की जावे। वे कल नगर पालिका परिषद के माध्यम से हितग्राही मूलक योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति के लिए ऋण वितरण कार्यक्रम को स्थानीय व्यापार मण्डल धर्मशाला में संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर अनुज रोहतगी, एसडीएम बीबी अग्निहोत्री, एलडीएम एमके अग्रवाल, महाप्रबंधक उद्योग अनूप चौबे एवं बीएल शाक्यवंशी, परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण आईएस नेगी, सीएमओ नगर पालिका जीएल पारा, अन्य विभागीय अधिकारी और भिण्ड शहर के सभी बैंको के शाखा प्रबंधक एवं हितग्राही उपस्थित थे।
कलेक्टर इलैया राजा टी ने कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत भिण्ड नगर पालिका को 132 का लक्ष्य दिया गया था। जिसके विरूद्व 137 प्रकरण स्वीकृत किए गए है। साथ ही 68 प्रकरणों में ऋण वितरण की कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के 148 लक्ष्य में से 134 स्वीकृत किए जाकर 78 प्रकरणों में हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया गया है। इन दोनो योजनाओं के अन्तर्गत स्वीकृत लक्ष्य के मान से शत प्रतिषत लक्ष्य की पूर्ति सुनिश्चित की जावे। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत तारगेट पूरा करने वाले बैंको को शासन की योजनाओं की राशि उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही मार्जनमनी की सुविधा दी जावेगी। उन्होंने कहा कि शत प्रतिषत लक्ष्य की पूर्ति बैंकर्स दो दिवस के भीतर सुनिश्चित करे। जिसकी समीक्षा मंगलवार को जनसुनवाई के बाद की जावेगी।
कलेक्टर ने कहा कि विवाह कल्याण योजना के अन्तर्गत भी 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरे किए जावे। प्रकरण नहीं करने वाले बैकर्स से शासन की राशि बापिस विड्रा की जावेगी। इस राशि को 100 प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति वाले बैंको को देने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि एम्पलाईमेंट योजनाओं में भी बैंको को दिए गए लक्ष्य और प्रकरण पूर्ण कराए जावे। इसी प्रकार उद्योग विभाग, अन्त्यावसायी, पिछडा वर्ग की योजनाओं में भी शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यूको बैंक और आईसीआईसी बैंक के माध्यम से लक्ष्य पूर्ति में शिथिलिता बरती गई हैं। यह बैंक दिए गए लक्ष्य के मुताबिक वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लक्ष्यपूर्ति में देरी करना और हितग्राही को अधूरी जानकारी देना करप्सन की श्रेणी में आता है। इसलिए सभी योजनाओं के लक्ष्यों की पूर्ति में बैंकर्स पूरी पारदर्षितता बरतते हुए सभी लक्ष्यों की पूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गरीबो के कल्याण के लिए चलाई जा रही हाथ ठेला योजना एवं अन्य योजनाओ ंमें भी 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरे किए जावे।
कलेक्टर इलैया राजा टी द्वारा योजनाओं के वितरण कार्यक्रम के बाद भिण्ड शहर के अन्तर्गत संचालित सभी बैंको के शाखा प्रबंधको की बैठक आज ली। इस बैठक में सभी बैकर्स को पूरी पारदर्षितता के साथ लोन वितरण करने की समझाईस दी। साथ ही शत प्रतिशत लक्ष्य सभी योजनाओं के पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि लोनवार व्याज योजना के ऋण पर मार्जनमनी की जानकारी सभी बैकर्स हितग्राहियों को उपलब्ध करावे। उन्होंने कहा कि आरबीआई की गाइड लाईन के अनुसार शासन की कल्याणकारी योजनाओं के लक्ष्यो की पूर्ति शत प्रतिशत सुनिश्चित की जावे। साथ ही हितग्राहियों के हित को देखते हुए बैकर्स से कहा कि किसी भी हितग्राही को बार-बार चक्कर नहीं लगवाए। इस दौरान विभागीय अधिकारी एवं जिला मुख्यालय पर स्थित सभी बैंको के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।