ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड देहात थाना पुलिस ने आज अंतरराज्यीय हथियार तस्कर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह के चार सदस्यों से पुलिस ने सात कट्टे, तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए हैं। गिरोह के सदस्य उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश के शहरों से अवैध हथियार खरीदकर गुजरात में पांच गुना दामों में बेचते हैं। गिरोह के सरगना ने उत्तरप्रदेश में बिकरू कांड के आरोपी विकास दुबे गैंग से बंदूक खरीदी थी। इसे उत्तरप्रदेश पुलिस ने मय बंदूक के पकड़ा था। चार माह पहले सरगना जेल से छूटकर आया और अब फिर से हथियारों की बड़ी खेप के साथ पकड़ा गया है।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने आज यहां बताया भिण्ड देहात थाना पुलिस ने 25 सितंबर को वाहन चेकिंग में आरोपी ऋषभ भदौरिया निवासी गांधी नगर भिण्ड को पकड़ा था। आरोपी से एक कट्टा, एक कारतूस जब्त किया था। पूछताछ में ऋषभ ने बताया था कि उसने अंतरराज्यीय हथियार तस्कर आकाश कुशवाह गिरोह से कट्टा कारतूस खरीदा है। ऋषभ से पूछताछ के बाद पुलिस ने 27 सितंबर को आइटीआइ तिराहा के पास से आकाश कुशवाह निवासी शास्त्री नगर बी ब्लाक भिण्ड और राकेश जाटव निवासी ग्राम ईसुरी थाना नयागांव भिण्ड को पकड़ा। आरोपियों से पांच कट्टे, तीन पिस्टल और छह कारतूस जब्त हुए। आकाश और राकेश से पूछताछ के बाद पुलिस ने आज एक और आरोपी अरुण जाटव को पकड़ा है। अरुण के पास से पुलिस ने एक कट्टा, कारतूस जब्त किया है। अरुण को राकेश ने कट्टा कारतूस बेचा था। पुलिस को उम्मीद है और भी अवैध हथियार जब्त किए जाएंगे।
भिण्ड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पूर्व में उत्तरप्रदेश एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई कर आकाश कुशवाह को पकड़ा था। आकाश ने उत्तरप्रदेश के कानपुर के बिकरू कांड में सात पुलिसकर्मियों की हत्या के आरोपी विकास दुबे गिरोह के सदस्य से 12 बोर की बंदूक खरीदी थी। एसटीएफ ने आकाश से यह बंदूक बरामद की थी।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आकाश का साथी राकेश के तार गुजरात से जुड़े हैं। गिरोह के सदस्य इंदौर संभाग के खंडवा, खरगौन, उत्तरप्रदेश के कानपुर, अलीगढ़ और अन्य राज्यों से हथियार तस्करी करते हैं। सात हजार में पिस्टल खरीदकर गुजरात में 40 हजार रुपए तक में बेची जाती हैं।