भोपाल/नई दिल्ली। देश में लोकसभा की तीन और विधानसभा की 30 सीटों पर उपचुनाव के लिए तारीख का ऐलान हो गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर बताया है कि इन सभी सीटों पर 30 अक्टूबर को चुनाव होंगे। लोकसभा की जिन 3 सीटों पर उपचुनाव होने हैं उनमें मध्य प्रदेश की खंडवा, दादरा नगर हवेली और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट शामिल हैं। वहीं विधानसभा में मध्यप्रदेश की 3 सीटें पृथ्वीपुर, जोबट, रैगांव, आंध्र प्रदेश की एक, असम की 5, बिहार की दो, हरियाणा की एक, हिमाचल प्रदेश की 3, कर्नाटक की दो, महाराष्ट्र की एक, मेघालय की 3, नगालैंड की एक, राजस्थान की दो, तेलंगाना की एक और पश्चिम बंगाल की 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने इन रिक्त सीटों पर उपचुनाव के लिए विस्तृत चुनाव कार्यक्रम भी घोषित कर दिया है। एक अक्टूबर को चुनाव अधिसूचना का गजट नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके साथ ही नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरु हो जाएगा। आठ अक्टूबर तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे। सभी सीटों के लिए जमा होंने वाले नामांकन पत्रों की जांच 11 अक्टूबर को होगी। नामांकन 13 अक्टूबर तक वापस ले सकेंगे। सभी जगह एक साथ तीस अक्टूबर को मतदान होगा। मतों की गणना जिला मुख्यालयों पर एक साथ दो नवंबर को की जाएगी।
चुनाव क्षेत्रों में आचार संहिता लागू
उपचुनाव वाले क्षेत्रों में अब आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। यहां कोई भी नये निर्माण कार्य नहीं किए जा सकेंगे। किसी भी प्रकार की नीतिगत घोषणा यहां नहीं की जा सकेगी। इसके अलावा आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर कार्यवाही करने की प्रक्रिया भी शुरु हो जाएगी।