भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने PM नरेंद्र मोदी की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा के दौरान की गयी लगातार बैठकें और यहां पहुंचने पर सीधे कार्य में जुट जाने की प्रशंसा करते हुए आज कहा कि हमें मोदी से प्रेरणा लेकर हर एक क्षण का सदुपयोग करना होगा।
चौहान ने अपने ट्वीट के जरिए मोदी के कार्यो की प्रशंसा की और कहा कि PM मोदी ने भारत पहुंचने के बाद भी एक क्षण विश्राम नहीं, फिर दो बैठकें और कल रात को हमने उन्हें सेंट्रल विस्टा का निरीक्षण करते हुए देखा, सच में यही हमारे लिए प्रेरणा है। उन्होंने कहा कि PM मोदी से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री, मंत्री, राजनीतिक कार्यकर्ता, समाजसेवी और प्रशासनिक अधिकारी, हम सभी एक-एक क्षण का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन के समय को भी बड़े उद्देश्य के लिए लगाते हुए वास्तव में देश और समाज की बेहतर सेवा कर सकते हैं।
CM ने कहा कि अमेरिका की 3 दिवसीय यात्रा में लगातार बैठकें, 15 घंटे से अधिक की लंबी यात्रा के तत्काल बाद भारत पहुंचते ही मोदी का सीधे में कार्य में जुट जाना और फिर सेंट्रल विस्टा का भ्रमण, सदैव कार्य को प्राथमिकता, यही हम सबको प्रेरणा देता है।