ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को ग्वालियर रेलवे स्टेशन से आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ठहराव का शुभारंभ किया। ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 4 पर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना किया। इस आंध्र प्रदेश सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का ग्वालियर आगमन का समय सुबह 9 बजकर 56 मिनिट रहेगा। कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद विवेक शेजवलकर, भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी एवं पूर्व मंत्री श्रीमती इमरती देवी एवं जीआरएम संदीप माथुर के साथ ही अन्य जनप्रतिनिधि और आईजी ग्वालियर अविनाश शर्मा, डीआईजी राजेश हिंगणकर, कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी उपस्थित थे।
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आंध्रप्रदेश संपर्क क्रांति ग्वालियर में ठहरने से ग्वालियर अंचल के लोगों को अब सीधे तिरूपति जाने के लिये रेल सुविधा उपलब्ध हुई है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर-अंचल के लिये रेलवे सुविधाओं के साथ ही एयर कनेक्टिविटी को लेकर तेजी के साथ कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन का विकास 250 करोड़ रूपए से किया जाएगा। ग्वालियर के साथ ही म्याना, पिपरई, बदरवास में भी कई ट्रेनों के स्टॉपेज को मंजूरी मिली है। यहां के लोग भी अब बेहतर रेल सुविधा का लाभ उठा पायेंगे।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर अंचल के विकास के लिये केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ मिलकर कार्य किया जा रहा है। विकास के कई बड़े कामों को स्वीकृति भी मिली है। आने वाले दिनों में ग्वालियर के विकास को एक नई गति मिलेगी।

कार्यक्रम में प्रदेश के जल संसाधन एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि स्व. श्री माधवराव सिंधिया जब रेल मंत्री थे तो ग्वालियर में रेलवे के क्षेत्र में कई सौगातें मिलीं। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से ग्वालियर का रेलवे स्टेशन भी 250 करोड़ रूपए की लागत से भव्य बनने जा रहा है। ग्वालियर वासियों को तिरूपति के लिये सीधे रेल सेवा की सौगात भी मिल गई है। ग्वालियर रेलवे का हॉकी स्टेडियम का भी जीर्णोद्धार कर भव्य स्वरूप प्रदान करने की मंजूरी मिल गई है। आने वाले दिनों में हॉकी स्टेडियम के रूप में एक नई सौगात खिलाड़ियों को भी मिलेगी। हवाई सेवाओं के क्षेत्र में भी केन्द्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा तेजी से कार्य किया जा रहा है। ग्वालियर का भव्य हवाई अड्डा बनने की मंजूरी भी हो गई है। आने वाले दिनों में ग्वालियर में एक भव्य हवाई अड्डा होगा और लोगों को वायु सेवाओं में और अधिक लाभ मिलने लगेगा।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी इस मौके पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के नेतृत्व में विकास के नए आयाम प्रारंभ हो रहे हैं। हर क्षेत्र में विकास के लिये कार्य स्वीकृत हुए हैं। ग्वालियर के समग्र विकास के लिये कार्य किया जा रहा है। तिरूपति के लिये सीधे रेल सुविधा मिलने से ग्वालियर – अंचल के निवासियों को एक नई सुविधा प्राप्त हुई है।

कार्यक्रम के प्रारंभ में क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर में हवाई सेवायें बढ़ने के साथ-साथ रेल सुविधाओं में भी विस्तार हो रहा है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशनों के निर्माण की योजना में ग्वालियर भी शामिल है। लगभग 250 करोड़ रूपए की लागत से ग्वालियर का भव्य रेलवे स्टेशन तैयार होने जा रहा है। शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर में विकास की कई बड़ी परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। आने वाले दिनों में ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आयेगी।

कार्यक्रम के प्रारंभ में रेलवे के संदीप माथुर ने रेल मंत्रालय द्वारा ग्वालियर अंचल में किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *