ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज अपने गृह नगर ग्वालियर आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। चंबल पुल धौलपुर मुरैना से ग्वालियर में प्रवेश करने तक सैकडों स्थानों पर भाजपाईयों व सिंधिया समर्थकों ने उनकी आगवानी की। मुरैना सीमा में केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने उनकी आगवानी की।वहीं ग्वालियर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री तुलसी राम सिलावट, उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह तोमर, परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत भी साथ रहे।
ज्ञातव्य है कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे ही अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत चंबल राजघाअ पुल पर पहुंचे तो भाजपा नेताओं ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोर के नेतृत्व में उनकी अगवानी की। इस मौके पर मुरैना के भाजपा नेता व कार्यकर्ता भी भारी संख्या में उपस्थित थे।
मुरैना में सिंधिया अपने स्वागत से अविभूत दिखे, वहीं मुरैना से ग्वालियर की सीमा में प्रवेश पर स्थान-स्थान पर उनका अभिनंदन किया गया। मार्ग में विभिन्न स्थानों पर ग्रामीणों व कार्यकर्ताओं ने सिंधिया के स्वागत के लिये मंच बना रखे थे। ग्वालियर आने तक सिंधिया को फूल मालाओं से लाद दिया गया।
एक झलक को आतुर कार्यकर्ता
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी एक झलक दिखाने के लिये कार्यकर्ता बेताब दिखे, वहीं भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण भी उनको हाथ हिलाकर अभिवादन कर रहे थे। सिंधिया भी स्थान स्थान पर स्वागत को उमडी भारी भीड देखकर प्रसन्न दिखे।
पूजा करने गये मंसूर शाह की गददी
केन्द्रीय मंत्री ग्वालियर में आने के बाद कार्यकर्ताओं के स्वागत व रोड शो के बीच में सायं महाराज बाडा स्थित मंसूर शाह की दरगाह भी पहुंचे, वहां उन्होंने पूजा अर्चना की एवं वहां से प्रसाद के रूप में गददी से फूल झोली में गिरने के बाद उन्होंने देर सांय अपना रोड शो पुन: शुरू किया।
यह रोड शो सराफा, होकर डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, फालका बाजार होकर नदी गंट पहुंचा जहां स्थान स्थान पर भाजपा कार्यकर्ताओं सहित शहरवासियों ने उनका आगवानी की। सिंधिया ने इस मौके पर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने कहा कि वह जनता द्वारा दिखाये गये अभूतपूर्व स्नेह के लिये हमेशा आभारी रहेंगे
सैकडों वाहनों का काफिला
अपने नेता केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत के लिये भाजपा नेता और कार्यकर्ता विशेषकर सिंधिया समर्थक भी अपने अपने वाहनों के साथ काफिले में चल रहे थे। जिस कारण वाहनों का काफिला काफी लंबा हो गया था। इसकी वजह से पूरे शहर में भीड भाड रही ।
जाम के हालात
सिंधिया के रोड शो में वाहनों की लंबी संख्या व कार्यकर्ताओं की भीड के कारण पूरे शहर में देर रात तक जाम के हालात रहे। लोगों को इस दौरान घंटों रूककर ट्रेफिक क्लीयर होने का इंतजार करना पडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *