भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह पर हमला करते हुए कहा कि वे हिंदू धर्म पर ही क्यों निशाना साधते है। डॉ मिश्रा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिंह द्वारा हाल ही में दिये बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि वह हिंदू धर्म और संत-महात्माओं को अपमानित करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। अब वे महंत नरेंद्र गिरि के परलोक गमन पर भी यह राजनीति कर रहे हैं।