ग्वालियर। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा है कि भाजपा के सत्ता में आने के बाद से जहां दो मापदंड हो जाते हैं , वहीं चुनावों से पूर्व भाजपा हिन्दू कार्ड को खेलने लग जाती है। उन्होंने दबी जवान से कहा कि अब मध्यप्रदेश में भी राजनैतिक परिदृश्य बदल सकती है। और यह राजनैतिक परिदृश्य १५-२० दिनों में हो सकता है।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आज यहां कल होने वाले कांग्रेस के प्रदर्शन से पूर्व पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रशासन में दोहरे मापदंड चलाती है। विगत दिनों २२ अगस्त को कांग्रेस जब जन समस्याओं को लेकर धरना दे रही थी तो प्रशासन ने कोरोना गाइड लाइन बताते हुये कांग्रेस जिला इकाई को अनुमति नहीं दी और अब कल २२ सितंबर को जब केन्द्रीय मंत्री का मंत्री बनने के बाद प्रथम बार नगर आगमन हो रहा है तो कोरोना गाइड लाइन को दर किनार कर अनुमति दे दी। उन्होने कहा कि उन्हें या कांग्रेस को उनके स्वागत से कोई सरोकार नहीं है लेकिन दो राजनैतिक दलों को अलग अलग मापदंड गलत हैं। उन्होंने कहा कि इसी दमनकारी नीति को लेकर कल कांग्रेस गांधी उद्यान के पास काली पटटी बांध कर धरना प्रदर्शन करेगी। हालांकि प्रशासन ने अभी तक इसकी अनुमति नहीं दी है। लेकिन उनका कार्यक्रम तय अनुसार ही होगा। उन्होंने कहा कि वह किसी से टकराव नहीं चाहते लेकिन कल कांग्रेस कार्यकर्ता फूलबाग पर धरना प्रदर्शन काली पटटी बांध कर करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया क्यों दर्शन देने आ रहे हैं यह समझ से परे हैं। उन्होंने ग्वालियर चंबल संभाग में बाढ के दौरान जमीन पर कदम नहीं रखा केवल हवाई सर्वे कर चले गये।
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि इतना ही नहीं सिंधिया के कार्यक्रम के लिये कोरोना गाइड लाइन के साथ अनुमति दे दी है वहीं सिक्ख समाज के एक बडे कार्यक्रम ४०० वां साल का होने जा रहा है उसकी अनुमति जिला प्रशासन नहीं दे रहा है इससे सिक्ख समाज में रोष है। भाजपा चुनाव से पहले धर्म-अधर्म की बात शुरू कर देती है। लेकिन भाजपा शासन में तो धर्म का ही नाश हो रहा है। उन्होंने महंत नरेन्द्र गिरि की हत्या आत्महत्या को लेकर भी तंज कसा और कहा कि जो समाचार आ रहे हैंं उससे लगता है कि उनकी हत्या मेें केन्द्र के ही चंद लोगों का हाथ है। इसमें दूसरा गुट संदेह के घेरे में है। पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि बीजेपी कहती है कि ७० सालों में कांग्रेस ने क्या किया , उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने देश में हवाई अडडे बनवाये, टेलीकॉम क्रांति की, रेल का जाल बिछाया सबसे बडे फायदे का एलआईसी तैयार किया और अब वही एसेट भाजपा बेच रही है। उन्होंने इंदौर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान पर कहा कि अब भागवत कह रहे हैं कि हिन्दु और मुसलमानों का डीएनए एक है। इनकी हर समय परिभाषा बदलती रहती है। यह चिंतन का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि आरएसएस कहती है कि वह राजनैतिक दल नहीं है और उनके प्रमुख राजनैतिक दल के वकील क्यों बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से पहले हिन्दुओं को डरा कर डरा रही है। उन्होंने कहा कि बाढ मेेंं इतने घर बर्बाद हुये मेरी जानकारी के अनुसार केवल दो प्रतिशत लोगों तक ही सहायता पहुंची। उन्होंने कहा कि २०१८ में जनता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को नकारा, इतना ही नहीं केन्द्रीय मंत्री सिंधिया को भी चुनावों में नकार दिया। अब जनता नकारे चेहरों को नहीं चाहती।
उन्होंने कहा कि उनकी सूचना के अनुसार १५ दिनों में मध्यप्रदेश के अंदर राजनैतिक परिदृश्य बदलेगा, चेहरा कौन होगा के जबाब में पूर्व मंत्री वर्मा ने कहा कि ऐसा चेहरा होगा जो बिलकुल अनजान होगा। कोई नया आदमी होगा, छोटा सा आदमी होगा। उप चुनावों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस गंभीरता से उपचुनावों को लड रही है। पूर्व सीएम चुनावी सभायें नहीं लेंगे लेकिन बूथ और मंडल स्तर तक जो तैयारी कांग्रेस ने की है उन कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा गत दिनों कांग्रेस समाप्त हो गई है के पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सिलावट मिलावट के खिलाफ कांग्रेस में थे लेकिन अब सिलावट में ही मिलावट हो गई है।
पत्रकार वार्ता में विधायक सतीश सिंह सिकरवार, सुरेश राजे, किसान प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर, पूर्व मंत्री लाखन सिंह कांग्रेस प्रदेश कोषाध्यक्ष अशोक सिंह, जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता सिद्धार्थ सिंह राजावत जिला प्रवक्ता धर्मेन्द्र शर्मा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *