ग्वालियर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केन्द्रीय उडययन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर ग्वालियर में लगभग 200 से अधिक स्थानों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया जायेगा। इस अवसर पर अनेक स्थानों पर फूलों की वर्षा सहित अन्य कार्यक्रम भी होंगे।
उक्त जानकारी आज पत्रकारों को देते हुये भाजपा जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी , ग्रामीण अध्यक्ष कौशल शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की शोभा यात्रा मुरैना से प्रभारी मंत्री द्वारा स्वागत करते हुये ग्वालियर जिले की सीमा में पहुंचेंगे। इस अवसर पर मप्र के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, उर्जा मंत्री प्रद्युम्र सिंह, और नर्मदा घाटी विकास मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह भी मौजूद थे। उसके बाद इस यात्रा की शुरूआत दोपहर दो बजे से निरावली चौराहे से शुरू होकर पुरानी छावनी, मोतीझाील , बहोडापुर चौराहा, जेल रोड, रामदास घाटी, शिन्दे की छावनी , फूलबाग गुरूद्वारा, मोती तबेला, नदी गेट, ज्येन्द्रगंज, इंदरगंज चौराहा, पुराना हाईकोर्ट , ऊंट पुल, पाटनकर बाजार चौराहा , दौलतगंज, महाराज बाडा होते हुये गोरखी स्थित मंसूर शाह बाबा के मंदिर पहुंचेगी। वहां से वापस सराफा बाजार, गश्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार, छप्पर वाला पुल, नदी गेट होकर जयविलास पैलेस जायेंगे।
सिंधिया 23 सितंबर को मांढरे की माता दर्शन कर खेडापति हनुमान मंदिर दर्शन करने जायेंगे। इसके बाद वह मीसा बंदियों से मुलाकात करेंगे। वहां से नये एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। वहां से कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर जिला स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यो की समीक्षा करेंगे। वहां से बंधन वाटिका में नागरिकों से सौजन्य भेंट करेंगे। इसके बाद अवार्ड प्राप्त करने वाली शिविका सिंह से भेंट करेंगे। वहीं विक्रम अवार्ड प्राप्त हर्ष तोमर से भी घर जाकर मुलाकात करेंगे। सिंधिया पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के निवास पर जायेंगे वहीं पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के यहां भी सौजन्य भेंट करेंगे। वहीं जैन समाज के क्षमावाणी में चंपा बाग की बगीची में शामिल होंगे। सिंधिया शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
24 सितंबर को सिंधिया अपूर्वा शर्मा के निवास पहुंचेंगे। टोक्यो ओलंपिक में सम्मानित प्राची यादव के निवास पर जायेंगे। वहीं पत्रकार स्व एएच कुरैशी के निवास पर पहुंंचेंगे। और विक्की फैक्ट्री स्थिति वीनस वैंकेट हाल में कार्यकर्ताओं के साथ भोजन करेंगे। उसके बाद वह कार द्वारा दिल्ली के लिये रवाना हो जायेंगे। पत्रकार वार्ता में प्रदेश मीडिया सह प्रभारी जवाहर प्रजापति आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *