ग्वालियर। 17 सितंबर 2021 को वैक्सीनेशन महा अभियान के दूसरे दिन शनिवार 18 सितंबर को ग्वालियर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह और सीएमएचओ डॉक्टर मनीष शर्मा के बीच विवाद हो गया। तनातनी के बाद सीएमएचओ डॉ मनीष शर्मा सीधे अपने ऑफिस आए और इस्तीफा दे दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं कार्यपालन अधिकारी पद का दायित्व डॉक्टर बिंदु सिंघल को सौंप दिया है।
वैक्सीनेशन से पहले कलेक्टर ने हॉल बंद करके धमकी दी थी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने टीकाकरण महाभियान रखा था। लक्ष्य को पाने के लिए कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अधिकारी-कर्मचारियों को हॉल में बंद करने की धमकी भी दे डाली थी। उसके बाद भी लक्ष्य (1.11 लाख) पूरा नहीं हो सका। मात्र 90000 नागरिकों को ही वैक्सीन का इंजेक्शन लगाया गया।