भोपाल। राजधानी समेत प्रदेशभर में तीन वैक्सीनेशन महाअभियान में रिकॉर्डतोड़ टीकाकरण हुआ। इन तीनों अभियानों में तीन लाख से अधिक डोज लगे। इसके साथ ही अब 98 फीसदी को फर्स्ट एवं 45 फीसदी को सेकंड डोज लग चुके हैं। अब नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों को खोजने के लिए फिर से री-सर्वे होगा ताकि वैक्सीनेशन की जमीनी हकीकत सामने आ सके।
गौरतलब है कि पहले अभियान 21 जून को आयोजित किया गया था। तब 1.51 लाख डोज लगे थे। इसके बाद दूसरा अभियान 25 अगस्त को 1.25 लाख और अब तीसरे में 1.36 लाख डोज लगे। जिला टीकाकरण टीम ने बताया आज 300 से अधिक सेंटरों में रूटीन टीकाकरण किया जा रहा है। इसके अलावा 8 मोबाइल वैन भी वैक्निेशन के लिए डोर टू डोर विजिट कर रही हैं। साथ ही चार सेंटरों में चौबीसों घंटे सातों दिन टीकाकरण जारी है।
मालूम हो कि स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने प्रदेश के सभी जिलों को 26 सितंबर तक फर्स्ट डोज के सौ फीसदी कवरेज की डेडलाइन तय की है। वहीं,नॉन-वैक्सीनेटेड लोगों का फिर से री-सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं ताकि कोई भी टीके से वंचित न रहे।