रायपुर . छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सियासी हलचल तेज हो गयी है. सूत्रों के मुताबिक छत्तीसगढ़ कांग्रेस के 27 विधायक रायपुर के फाइव स्टार होटल में ठहरे हुए हैं और ये विधायक दिल्ली के लिए रवाना हो सकते हैं. हालांकि यह कहना काफी मुश्किल है कि यह विधायक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खेमे के हैं या फिर राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव के खेमे के हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले महीने से राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव की ओर से पार्टी पर ढाई साल के फार्मूले के तहत नया मुख्यमंत्री बनाने का दबाव बनाया जा रहा है. यही वजह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस देव के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से इस बात की अब तक कोई पुष्टि नहीं हुई है. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी अगर ढाई साल के फार्मूले के तहत उनसे इस्तीफा मांगेंगे तो वे ऐसा करने से पीछे नहीं हटेंगे. वो इस्तीफा दे देंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही खींचतान पर कहा था कि जो लोग ढाई साल की बात कर रहे हैं. वे राजनीतिक अस्थिरता लाने की कोशिश कर रहे हैं और वह कभी सफल नहीं होंगे. उनके इस बयान पर टीएस देव ने कहा था कि यदि कोई व्यक्ति एक टीम में खेलता है तो क्या वह कप्तान बनने के बारे में नहीं सोचता? क्या आप एक नहीं बनना चाहेंगे?
मालूम हो कि हाल ही में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी एस देव और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों को ही बुलाया था और उनके बीच चल रही खींचतान को खत्म करने के लिए व्यक्तिगत रूप से बैठकें भी की थी. राहुल गांधी लगातार राज्य का दौरा भी करते रहे हैं और विकास कार्यों को देखते भी रहे हैं.