ग्वालियर। नवागत नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने कहा है कि वह ग्वालियर में बेसिक कार्यों को प्राथमिकता देंगे। इसके तहत सड़क, पानी, स्वच्छता निगम में अनुशासन व आम लोगों के कार्यो का त्वरित निराकरण यह प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिये उनके प्रयास जारी रहेंगे। कान्याल ने अमृत योजना के कार्यो व खुदी पडी सड़कों को लेकर भी कहा कि अमृत योजना के कई कामों को जल्दी ही वाइंडअप भी किया जायेगा।
आज ग्वालियर में निगम आयुक्त के तौर पर अपनी पहली पत्रकार वार्ता में किशोर कान्याल ने कहा कि निगम आयुक्त के तौर पर उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसमें वह अपनी पूरी संजीदगी से काम करेंगे। उन्होने कहा कि विकास को लेकर उनका टारगेट है। सड़कों की हालत पर भी उनकी नजर है। सड़कों को शीघ्र ही बेहतर किया जायेगा। कान्याल ने अमृत योजना के कारण बार-बार खुदमी सड़कों पर नाराजगी भी जाहिर की। उन्होंने कहा कि अमृत योजना के कई कामों को जल्द वाइंडअप किया जायेगा। उन्होने बताया कि इस संदर्भ में ठेकेदार को बुलाकर जल्दी वाइंडअप करने को कहा गया है। इस संदर्भ में एक मीटिंग भी आयाुजित की गई है।
निगम आयुक्त ने कहा कि स्वच्छता को लेकर भी वह विशेष ध्यान देंगे। इस संदर्भ में निगम अधिकारियों व कर्मचारियों की टीम भी बनाकर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जायेगी। कान्याल ने बताया कि स्वच्छता का अभियान भी शीघ्र शुरू किया जायेगा। इसके अलावा डेंगू की स्थिति को देखते हुये शहर भर में दवा का छिडकाव भी शुरू किया गया है। कान्याल ने कहा कि उनकी आम लोगों से भी अपील है कि घर में कहीं भी रूके पानी को एकत्रित न होने दें, अन्यथा डेंगू गंभीर रूप अख्तियार कर सकता है।
निगम आयुक्त कान्याल ने जनमित्र केन्द्रों को मजबूत करने की बात कही ताकि यह दलाली के केन्द्र न बनें। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि जनमित्र केन्द्रों पर आने वाले लोगों के काम तत्काल हों , ताकि निगम के प्रति आम आदमी की सोच बेहतर हो। कान्याल ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कामों को लेकर भी उन्होने जल्दी काम पूरे करने की बात कही है, २०२३ में स्मार्ट रोड को भी पूरा करना है । कान्याल ने कहा कि चूंकि निगम के पास आर्थिक संसाधन कम है इसीलिये वह बिल्डरों से भी कुछ सड़कों में भागीदारी करने की प्लानिंग करेंगे।
निगम आयुक्त ने गौशाला की स्थिति बेहतर बने , बडेरा भारत व भितरवार में १५००-१५०० गायों की क्षमता वाली गौशाला में भी गायों की बात कही। इसके साथ ही उन्होने शहर भर में हार्वेस्टिंग के लिये प्रयासों की वकालत की।