भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंहचौहान ने ‘सुराज’ और ‘जनकल्याण’ को सबसे बड़ी प्राथमिकता बताते हुए आज कहा कि वे ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’ की तर्ज पर ही कार्य करेंगे। चौहान ने यहां प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी के नेतृत्व और उनके कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि भारत माता और जनकल्याण के लिए पूरा जीवन समर्पित करने वाले मोदी भी कहते हैं, ‘ना खाऊंगा, ना खाने दूंगा’। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रत्येक विभाग गहरायी से इस कार्य में जुटे हैं कि जनता की बेहतरी के लिए और क्या किया जा सकता है। हमारी प्राथमिकता महिलाओं, बेटियों का सम्मान, रोजगार और सुराज है।
चौहान ने कहा कि सुराज का मतलब साफ हैं और सभी अधिकारी कर्मचारी इस बात को समझ लें। ‘बिना लिए दिए निश्चित समय सीमा में जनता को सेवाओं का लाभ देना’ ही सुराज है। प्रधानमंत्री कहते हैं कि ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा। उन्होंने कहा कि वे भी मोदी की राह पर चलकर न खाऊंगा और न ही खाने दूंगा, की नीति पर कार्य करेंगे। उन्होंने सभी मंत्रियों, विधायकों, कार्यकर्ताओं और सत्ता तथा संगठन से जुड़े लोगों से अनुरोध किया कि वे पूरी तरह सजग रहकर नजर रखें, ताकि प्रशासन और अधिकारी कर्मचारी सुराज मुहैया कराने में कोई कमी नहीं छोड़ें।
चौहान ने कहा कि उन्होंने ‘जनदर्शन’ की फिर शुरूआत की है और इसके तहत वे स्वयं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति जान रहे हैं और गड़बड़ी पायी जाने पर संबंधितों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई होगी। प्रदेश पार्टी मुख्यालय में श्री मोदी पर केंद्रित एक फोटो प्रदर्शनी भी लगायी गयी है।