इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के राऊ स्थित होटल पुण्य में पुलिस और प्रशासन की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए होटल को सील कर दिया है। पुलिस ने बताया कि इस होटल में प्रक्रिया का पालन किए बिना के 100 से ज्यादा मेहमानों को ठहराया गया था। प्रशासन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इस होटल में गुपचुप तरीके से ब्यूटी कांटेस्ट का आयोजन किया गया है।
थाना प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी के अनुसार जिला प्रशासन को यह सूचना मिली थी कि होटल पुण्य में फैशन को लेकर कोई कार्यक्रम किया जा रहा है। इसमें उज्जैन-भोपाल और गुजरात के अन्य शहरों के कई लोग ठहरे हुए हैं। इनकी संख्या 100 से अधिक है। बाहरी व्यक्तियों से होटल संचालक द्वारा किसी प्रकार का कोई पहचान पत्र नहीं लिया गया था। जानकारी की पुष्टि होने के बाद तहसीलदार महेंद्र गौड़ और राऊ पुलिस ने होटल पर छापा मारा। यहां पर रजिस्टर में किसी प्रकार की एंट्री नहीं मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए होटल संचालक राजू उपाध्याय के खिलाफ धारा 188 का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
तहसीलदार महेंद्र गौड़ के अनुसार जिला कलेक्टर इंदौर ने सभी होटल संचालकों को यह सख्त हिदायत दी गई है कि बिना किसी वेरिफिकेशन के किसी भी व्यक्ति को होटल में ठहराया नहीं जाए। इसके बावजूद भी होटल संचालक लगातार लापरवाही कर रहे हैं। वही हेयर स्टाइल वह ब्यूटी कॉन्टेस्ट को लेकर एक आयोजन किया जा रहा था। इसमें लगभग 100 से अधिक व्यक्ति शहर के बाहरी जिलों से आकर ठहरे हुए थे। सूचना सही पाए जाने पर होटल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।