भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन पर प्रदेश के पुलिस थानों और चौकियों में साफ-सफाई के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। दो दिन चलने वाले इस अभियान को डीजीपी विवेक जौहरी ने सर्वोच्च प्राथमिकता देने का सभी इकाईयों के प्रमुखों को निर्देश दिए हैं।
पुलिस मुख्यालय ने तय किया है कि 17 और 18 सितम्बर को स्वच्छता एवं वृक्षारोपण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। शुक्रवार यानि 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन है। इस दिन से साफ- सफाई का अभियान शुरू होगा जो शनिवार को भी जारी रहेगा। पुलिस मुख्यालय सहित सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक कार्यालय, थानों, पुलिस चौकियों, एसएएफ की बटालियन मुख्यालय, पुलिस ट्रैनिंग स्कूल में यह अभियान चलाया जाएगा। इसमें सभी पुलिस अफसरों को कहा गया है कि वे व्यक्तिगत रूचि लेकर यह अभियान चलाएं। साफ-सफाई करने और वृक्षारोपण करने के फोटोग्राफ भी लेने के पुलिस मुख्यालय ने निर्देश दिए हैं। इन फोटोग्राफ को जिला पुलिस की वेब साइट और जिला पुलिस के सोशल मीडिया पेज पर भी अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही एडीजी कल्याण को भी इस संबंध में पूरी जानकारी एसपी आदि अफसरों को देना होगी।