भोपाल। मध्यप्रदेश में लर्निंग लायसेंस की ऑनलाइन प्रक्रिया से वाहन चालकों को बेहद सुविधा मिली है, वहीं यह प्रक्रिया बेहद पारदर्शी साबित भी हुई है। 14 सितंबर तक ऑनलाइन प्रक्रिया से 61 हजार से भी अधिक आवेदकों को लर्नर लायसेंस जारी किये जा चुके हैं। इससे परिवहन विभाग को 2.60 करोड रूपये का राजस्व भी प्राप्त हुआ है।
ज्ञातव्य है कि प्रदेश के नागरिकों के लिये लर्नर लायसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरलीकृत करने के उददेश्य से परिवहन विभाग मध्यप्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में एक अगस्त 2021 से सारथी साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन लर्नर लायसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस योजना के द्वारा कोई भी व्यक्ति जो लर्नर लायसेंस के लिये निर्धारित मानदंडों को पूरा करता है , वह आधार कार्ड के ई-केवायसी द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर सकता है एवं ऑनलाइन टेस्ट को उत्तीर्ण करने के पश्चात अपना लर्नर लायसेंस प्राप्त कर सकता है। इस प्रक्रिया के लिये आवेदक को परिवहन कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं होती।
ऐसे आवेदक जो बिना आधार कार्ड के लर्नर लायसेंस प्राप्त करना चाहते हैं वे भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते है उन्हें अपने दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे, परिवहन कार्यालय द्वारा दस्तावेजों के परीक्षण उपरांत आवेदक ऑनलाइन टेस्ट देकर लर्नर लायसेंस प्राप्त कर सकता है।
इस योजना के लागू होने से आवेदकों के समय की काफी बचत हो रही है एवं सुविधाजनक तरीके से लर्नर लायसेंस लायसेंस प्राप्त हो रहे हैं। साथ ही साथ परवहन कार्यालय में होने वाली भीड़ में भी कमी आयी है।
दिनांक 14-09-2021 तक विभाग को लर्नर लायसेंस के 76.428 आवेदन प्राप्त हुये हैं जिनमें से 69.794 आवेदकों ने टेस्ट दिया एवं 61.289 लर्नर लायसेंस जारी किये जा चुके हैं।जिनसे 2.60 करोड रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।
यह योजना परिवहन कार्यालयों में पक्रियाओं को पारदर्शी बनाने में मील का पत्थर साबित हो रही है एवं प्रदेश के सभी नागरिकों विशेषकर युवा वर्ग द्वारा इस पहल को बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है। निकट भविष्य में ड्राइविंग लायसेंस के लिये भी इसी प्रकार की योजना प्रारंभ की जा रही है।
परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने बताया कि प्रदेश में 40,000 से भी अधिक कॉमन सर्विस सेंन्टर तथा एमपी ऑन लाइन के सर्विस केन्द्र है जहां से आवेदक ऑनलाइन आवेदन के लिये सहायता प्राप्त कर सकता है यदि वह स्वयं आवेदन करने में कठिनाई महसूस करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *