टीवी के फेमस सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ में लीड किरदार ‘प्रीता’ का है. इस किरदार को एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या निभा रही हैं. ‘प्रीता’ के रोल में श्रद्धा आर्या दर्शकों का दिल जीत रही हैं. लोगों को ‘प्रीता’की सादगी बहुत पसंद है. अपने शालीन व्यवहार की वजह से ‘प्रीता’ सबकी चहेती हैं. अब एक्ट्रेस एकदम बदले-बदले अंदाज में नजर आ रही हैं. इस बार सीधी-सादी नजर आने वाली ‘प्रीता’ यानी श्रद्धा आर्या का ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर छा गया है.

सुंदर-सुशील लगने वाली ‘प्रीता’ यानी श्रद्धा रिलय लाइफ में बेहद बोल्ड हैं. अपने बोल्ड अंदाज से एक बार फिर उन्होंने लोगों के दिलों पर छूरियां चला दी हैं. श्रद्धा आर्या ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो शेयर किया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है. श्रद्धा आर्या इस वीडियो में स्विमिंग पूल में पीठ के बल तैरती नजर आ रही हैं. उन्होंने पोलका डॉट ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहनी है. वीडियो में श्रद्धा बिल्कुल मछली की तरह तैरती नजर आ रही हैं.

श्रद्धा आर्या के इस पोस्ट पर कमेंट कर के कुछ लोगों ने उन्हें जलपरी कहा. श्रद्धा आर्या को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं और उनकी तारीफों के कसीदे पढ़ रहे हैं.  श्रद्धा आर्या ने इससे पहले भी बिकिनी फोटोशूट कराया था. इन तस्वीरों में वो पिंक फ्लोरल मॉनोकिनी पहने नजर आई थीं. श्रद्धा इन तस्वीरों में बाथरूम शावर लेती दिख रही हैं. इनका ये फोटोशूट भी खूब वायरल हुआ था.

 
श्रद्धा आर्या ‘कुंडली भाग्य’ के साथ साल 2017 से जुड़ी हैं. फैंस द्वारा ‘प्रीता’ को काफी प्यार मिलता है. श्रद्धा छोटे पर्दे की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं. श्रद्धा आर्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं. वैसे तो श्रद्धा ने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन उन्हें असली पहचान ‘कुंडली भाग्य’ में ‘प्रीता’ का रोल निभाकर मिली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *