पन्ना। हीरों की धरती पन्ना में फिर एक बार किसानों की किस्मत चमकी है। यहां चार पार्टनरों को खुदाई में 8.22 कैरेट का हीरा मिला है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है। उन्होंने ये हीरा जिले के हीरा कार्यालय में जमा कराया है। अब इसकी नीलामी कराई जाएगी। टैक्स काटने के बाद इन्हें राशि दे दी जाएगी।

रतनलाल प्रजापति, रघुवीर प्रजापति, सत्यनारायण गुप्ता और नितिन लाल प्रजापति चारों पार्टनर हैं। चारों ने बताया कि वे पिछले कई साल से खुदाई कर रहे थे, लेकिन हीरा नहीं मिला। करीब 6 महीने पहले ही हीरापुर टपरियन में पिछले 6 महीने से लगातार हीरे की तलाश कर रहे थे। सोमवार को खुदाई के दौरान हीरा मिला। उन्होंने ये हीरा तत्काल आकर जिला हीरा कार्यालय में जमा कराया। जांच के बाद पता चला कि ये हीरा करीब 8.22 कैरेट का है। हीरे के पारखी के मुताबिक इसकी अनुमानित कीमत करीब 40 लाख रुपए है।

हीरा मिलते ही झूम उठे

रतनलाल प्रजापति ने बताया कि हमने हीरापुर टपरियन में खदान ली थी। यहां सोमवार को जैसे ही हीरा मिला, सब खुशी से झूम उठे। हीरा मिलने के बाद चारों काफी खुश हैं। उनका कहना है कि घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब है। परिवार में खाने-पीने के लाले हैं। हीरे की नीलामी के बाद मिलने वाले रुपयों से उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जागएी। मिलने वाले पैसे चारों में बराबर बांटे जाएंगे। इससे मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चाें को पढ़ाएंगे।

कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा का कहना है कि हीरे को 21 सितंबर से शुरू होने वाली नीलामी में रखा जाएगा। इससे मिलने वाली राशि में से करीब 10 से 12% रॉयल्टी काटकर बाकी राशि मजदूरों को दे दी जागएी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *