भोपाल। प्रदेश पुलिस बल को आधुनिक हथियारों से लैस करना, नेशनल इमरजेंसी रिस्पॉन्स सिस्टम आदि जैसे काम को लेकर केंद्र से पर्याप्त बजट लिए जाने के लिए पुलिस मुख्यालय और गृह विभाग ने प्रयास तेज कर दिए हैं। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने पूरी डिटेल तैयार की है, जिसे केंद्र के पास भेजा जा सकता है, ताकि आधुनिकीकरण के लिए पर्याप्त पैसा मिल सके।
सूत्रों की मानी जाए तो केंद्र सरकार ने इस फंड में फिलहाल कुछ कटौती कर दी है। प्रदेश पुलिस में आधुनिकीकरण का काम एक दशक से चल रहा है। इसी क्रम में प्रदेश पुलिस ने करीब 36 करोड़ रुपए की डिमांड इसके लिए रखी थी, लेकिन इसके लिए बहुत कम फंड दिया गया। जबकि इस बजट में अब तक कुछ पैसा नहीं आया। इसके चलते प्रदेश में अजाक थाने के निर्माण और थानों की सुरक्षा के साथ ही नेशनल इमरजेंसी रिस्पॉस सिस्टम और फॉरेंसिक साइंस लेबोरेट्री को आधुनिक बनाने के लिए करोड़ों रुपए के प्रस्ताव केंद्र को भेजे गए थे, लेकिन इसमें से अब तक इन प्रस्तावों पर कोई राशि नहीं मिल सकी है।
अब इस संबंध में प्रदेश का गृह विभाग भी सक्रिय हो गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में एक फिर से प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग के जरिए केंद्र को भेजे जाने की तैयारी की है। बताया जाता है कि इस संबंध में केंद्र से भी प्रदेश के अफसरों की बात हो चुकी है, फिर से डिमांड भेजे जाने के बाद बड़ी राशि प्रदेश पुलिस को दी जा सकती है।