ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड शहर के एक युवक की डेंगू से मौत हो गई। दो दिन पहले एक युवक को उपचार के दौरान प्लेटलेट्स गिरने पर डेंगू की आशंका चिकित्सकों ने जाहिर की। इसके बाद युवक को उपचार के लिए भिण्ड के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डाॅं. अजीत मिश्रा ने भिण्ड से कल ग्वालियर के लिए रेफर किया था जिसे ग्वालियर के जेएएच में भर्ती कराया गया था, जहां आज उसकी मौत हो गई। हालांकि जिला अस्पताल प्रबंधन इस मामले में डेंगू नहीं होने की बात कह रहा है।
भिण्ड शहर के आर्य नगर निवासी संजीव थापक 35 वर्ष पिछले दस दिन से बीमारी से पीड़ित था। भिण्ड के जिला अस्पताल के चिकित्सकों से लगातार उपचार ले रहा था। दो दिन पहले प्लेटप्लेट्स कम होने की शिकायत होने पर जांच कराई। जिस पर डेंगू की आशंका जाहिर की। इस पर आगे का उपचार ग्वालियर कराए जाने की सलाह दी और कहा गया कि भिण्ड में डेंगू से संबंधित जिला अस्पताल में जांच व उपचार उपलब्ध नहीं है। इसके बाद संजीव थापक को उपचार के लिए परिजन कल ग्वालियर लेकर पहुंचे और अस्पताल में भर्ती कराया। आज संजीव की हालत अचानक बिगड़ गई। आज उसकी मौत हो गई। मृतक के छोटे भाई आशीष थापक ने इस खबर की पुष्टि की है।