बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल कई दिनों से सोशल मीडिया पर लगातार चचार्ओं में बने हुए हैं। मीडिया में खबर है कि उन्होंने गुपचुप सगाई करली है। दरअसल कुछ समय पहले इंडस्ट्री में ये अफवाह फैली गई थी कि कटरीना और विक्की ने सगाई करली है। हालांकि बाद में विक्की की टीम इस बात को अफवाह कहके खारिज कर दिया था। वहीं उनकी झूठी सगाई को लेकर विक्की कौशल के परिवार की मजेदार प्रतिक्रिया रही थी। विक्की के भाई सनी कौशल ने अपने परिवार के रिएक्शन का खुलासा किया है। एक फिल्म मैगजीन से विक्की कौशल की बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने अपने परिवार का रिएक्शन बताया है। उन्होंने कहा ‘ये उस दिन की बात है जब सुबह विक्की जिम गए हुए थे। जब अफवाह सभी जगह फैलना शुरू हो हुई थी। फिर जैसे ही विक्की जिम से घर वापस आए तो मम्मी और पापा ने उनके खूब मजे लिए और मजाकिया अंदाज में उनसे पूछा अरे यार तेरी सगाई हो गई, मिठाई तो खिला दे। जिसके बाद विक्की ने भी बड़े मजे से उनसे कहा था, जितनी असली सगाई हुई है, उतनी असली ही मिठाई भी खा लो। जिसके बाद परिवार में सबकी जोरदार हंसी फुट पड़ी थी। हम लोगों ने जब ये सुना हंस हंसकर बुरा हाल हो गया था। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को हाल ही में शेरशाह की स्क्रीनिंग पर साथ देखा गया था। बता दें कि साल 2019 में कैटरीना और विक्की को साथ में डिनर के दौरान स्पॉट किया गया था। इस दौरान उनकी तस्वीरें वायरल हुई थीं और तभी से दोनों को लेकर अफवाहें उड़ रही हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार फिल्म ‘भारत’ में नजर आई थीं। वो जल्द ही सूर्यवंशी, फोन भूत, जी ले जरा जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल जल्द ही सरदार उधम सिंह, और अश्वत्थामा जैसी फिल्मों में दिखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *