इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में अब अपराधियों की खैर नहीं. यहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ऑफिस में नहीं, बल्कि अब सड़कों पर दिखाई देंगे. इसकी शुरुआत भी हो गई है. जिले के एसपी ने खुद मोटरसाइकल पर बैठकर शहर में गश्त की और जगह-जगह तलाशी ली. इस दौरान एक-दो नहीं, बल्कि कई पुलिसवाले एक साथ गश्त पर निकले. इससे रहवासी भी चौंक गए.

दरअसल, बीते दिनों इंदौर डीआईजी ने बैठक में पुलिस के बड़े अधिकारियों को गश्त पर रहने के निर्देश दिए थे. इसकी वजह है शहर में लगातार अपराधों का बढ़ना. अपराधी इंदौर पुलिस को लगातार चुनौती दे रहे हैं. बड़ी संख्या में अपराधियों की गिरफ्तारी के बावजूद अपराधों में कोई कमी नहीं हो रही. इसलिए सड़क पर रहकर पुलिस आम जनता में विश्वास पैदा करना चाहती है.

इंदौर डीआईजी मनीष कपूरिया ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि हर थाने की तंग गलियों में पुलिस का मूवमेंट बढ़ाया जाए. संदिग्धों की तलाशी ली जाए और आम जनता के साथ संवाद स्थापित किया जाए. इसी निर्देश के तहत एसपी पश्चिम महेशचंद जैन राजेंद्र नगर थाने पहुंचे और आरक्षक, सब इंस्पेक्टर, टीआई,सीएसपी और एएसपी तक सभी को दो पहिया वाहन पर सवार होकर गश्त करने के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी खुद भी बाइक से ही गश्त पर निकले. वे इलाके की तंग गलियों में गए और संदिग्धों की तलाशी करवाई. कुछ लोगों के मोबाइल की भी तलाशी ली गई. इस दौरान उन्होंने आम जनता से भी चर्चा की. उन्होंने जनता को अपना और स्टाफ के अन्य लोगों का मोबाइल नंबर भी दिया.
विज्ञापन

एसपी महेशचंद जैन ने कहा कि हाल में सभी थानों को निर्देश दिए गए थे कि शाम से लेकर देर रात तक थाना प्रभारी अपने स्टाफ के साथ इलाके में गश्त करेंगे. इस दौरान मोटर साइकिल का इस्तेमाल किया जाएगा. न सिर्फ शाम बल्कि सुबह और दोपहर में भी सब इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ गश्त करेंगे. इसी कड़ी में मैं भी गश्त पर निकला. इस तरह की गश्त चालू रहेगी. मैं मोटर साइकिल पर ही शहर में निकलूंगा. अपराध करने वालों को सबक सिखाया जाएगा. इंदौर शहर जिस प्रकार स्वच्छता में प्रथम है उसी तरह सुरक्षा में भी इंदौर को अव्वल लाना है. इसी उद्देश्य से शहर में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *