बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में इंडस्ट्री में गॉडफादर न होने और करियर को अपने दम पर बनाने की बात कही है। उन्होने 4 जून को फिल्म डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की है। यामी ने साल 2012 में बॉलीवुड में फिल्म विकी डोनर से डेब्यू किया था। उन्होने अपने करियर की शुरूआत हैं ‘चाँद के पार चलो’ सीरियल से की थी। एक इंटरव्यू में यामी ने कहा था कि, वह अगले साल बॉलीवुड में एक दशक पूरा कर लेगी और मुझे अब चीजों की बेहतर समझ है। याद करते हुए कहा कि, उन्होंने अपने दम पर बॉलीवुड में अपनी शुरूआत करी जिसमें उनको किसी ने गाइड नही किया। एक्ट्रेस कहती हैं कि, आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म ‘बाला’ उनके करियर में एक अहम मोड़ दिया। यामी ने खुलासा किया कि, लोगों ने फिल्म के डारेक्टर अमर कौशिक से कहा था कि मुझे उस रोल में नहीं कास्ट करें, लेकिन चीजों को बदलने के लिए मुझे एक स्क्रिप्ट की जरूरत थी। इंडस्ट्री में अब तक के अपने सफर के बारे में बताते हुए यामी ने कहती हैं कि, मैं खुद अपनी गॉडफादर हूं। उन्होने यह भी कहा कि मेरा परिवार था जो मेरे जीवन में का सपोर्ट सिस्टम रहा है। यामी के अनुसार फिल्म इंडस्ट्री को कभी भी पूरी तरह से नहीं समझा जा सकता है। लोग हमेशा आपको करियर के लिए सलाह दे रहते हैं। लेकिन यह आपको तय करना है कि क्या उन बातों को एडॉप्ट करना है या छोड़ना है। मैं हमेशा काम के लिए फोकस्ड रहना है और अच्छी स्क्रिप्ट चूज करनी हैं न कि उन्हे इस जाल में फसना है। यामी फिल्म ‘भूत पुलिस’ में एक्टर सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और जैकलीन फर्नांडीज के साथ दिखाई देंगी। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इसके अलावा, वह अभिषेक बच्चन और निम्रत कौर के साथ ‘दसवी’ में भी दिखाई देंगी।