बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने वैक्सीनेशन कार्य में लापरवाही बरतने पर एसडीएम बड़वानी घनश्याम धनगर की रिपोर्ट पर दो बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
एसडीएम बड़वानी धनगर से प्राप्त जानकारी अनुसार निलंबित होने वाले बीएलओ में खेरवानी के बीएलओ जयराम डुडवे एवं रहगुन सिलावट के बीएलओ भूरसिंह खरते सम्मिलित हैं। एसडीएम ने बताया कि उक्त दोनों बीएलओ बार-बार निर्देश के पश्चात भी वैक्सीनेशन कार्य में लगातार लापरवाही दिखा रहे थे, जिसके कारण वैक्सीनेशन नहीं कराने वालों का सर्वे जैसा कार्य प्रभावित हो रहा था।