संस्कृति सप्ताह के दूसरे दिन ऑनलाइन योगा प्रशिक्षण का आयोजन किया जिसमें लवी राठौर प्रिया सिकरवार कनिष्का धीमान, आरव ढोढ़ी ,अनन्या ढोढ़ी, आयुषी वर्मा, कार्तिक तोमर, अदिति मिश्रा, मधु धवन ,शशि अग्रवाल ,गुंजन अग्रवाल ,जय शर्मा ,वैशाली सचदेवा ,सोनिया ढोढ़ी और दिवयंका भारती ने शामिल होकर योगा प्रशिक्षण में अपनी भागीदारी दी। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को संस्थापक एवम प्रांतीय संस्कार प्रमुख संजय धवन अध्यक्ष गुलाब प्रजापति उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल सचिव प्रदीप लक्षणे व महेश धीमान ने धन्यवाद प्रेषित किया है और इस शिविर को सफल बनाने में आपकी भूमिका को सराहा है, साथ ही मातृशक्ति वन्दना भूपेंद्र प्रेमी विमी सचदेवा मधु धीमान व मधु धवन को विशेष बधाई दी है कि आप सबने मिलकर इस शिविर को सफल बनाने में जो विशेष भूमिका अदा की है उसके लिए आप सभी को साधुवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *