सनी लियोनी के पास फिलहाल कुछ दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं और उनमें से एक है उनकी तमिल फिल्म ‘ओह माई घोस्ट’। मंगलवार को ओह माई घोस्ट की शूटिंग शुरू हुई और सनी ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को इसकी जानकारी दी। उन्होंने लिखा- एक और शानदार प्रोजेक्ट शुरू!! गौरतलब है कि ओह माई घोस्ट एक हॉरर-कॉमेडी है, और इसे युवान द्वारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म में सतीश, योगी बाबू और धरशा गुप्ता भी अहम् किरदार में हैं। ओह माई घोस्ट के अलावा सनी रंगीला, शेरो, कोका कोला, और हेलन जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। वह फिल्म द बैटल आॅफ भीमा कोरेगांव में एक डांस नंबर भी करेंगी। सनी की किटी में अनामिका नाम की एक वेब सीरीज भी है, जिसका निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है।