भोपाल। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज सुबह नरसिंहपुर पहुंचे जहां उन्होंने संत रावतपुरा सरकार के दर्शन कर पूजन किया। कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री विजय शाह, सांसद उदय प्रताप सिंह, राज्यसभा सदस्य कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटेल, जिला भाजपा अध्यक्ष अभिलाष मिश्रा, पूर्व विधायक साधना स्थापक, नरेश पाठक समेत जिले के जनप्रतिनिधि मौजूद। इस मौके पर विधायक संजय शर्मा भी उपस्थित थे। जिले के राजमार्ग चौराहा में चातुर्मास कर रहे संत रावतपुरा सरकार का दर्शन कर आशीर्वाद लेने सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का राजमार्ग आगमन हुआ। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री चौहान हेलीकाप्टर से बरेली जिला रायसेन के लिए रवाना होंगे। राजमार्ग में मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना के बाद से यहां दो दिनों से तैयारियां हो रही थीं। कार्यक्रम तय होने के साथ ही रविवार से यहां प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा बंदोबस्त की जबाबदारी संभाल ली थी। सुरक्षा व्यवस्था के लिए यहां करीब 300 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों का बल लगाया गया है। मालूम हो ‎कि राजमार्ग चौराहा पर संत रावतपुरा सरकार विधायक संजय शर्मा के कार्यालय परिसर लीला पैलेस में चातुर्मास कर रहे हैं। जिनका दर्शन-पूजन करने के लिए केंद्र व प्रदेश के कई पूर्व एवं वर्तमान मंत्रियों का आना-जाना लगातार जारी है। यहां पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के आगमन पर हेलीपेड तैयार किया गया था। रविवार को एडीएम मनोज ठाकुर, एएसपी सुनील शिवहरे, सीइओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी मेहंती मरावी, कौशल सिंह, परषोत्तम मरावी, एसडीएम राजेश शाह आदि ने विभिन्न थाना-चौकियों व पुलिस लाइन से बल के साथ कार्यक्रम स्थल, हेलीपेड का जायजा लिया। आयोजन स्थल सहित आसपास के स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की जबाबदारी संभाली। एसडीओपी श्रीमती मरावी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था के लिए करीब 300 अधिकारी-कर्मचारियों का बल लगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *