भोपाल। प्रमुख सचिव ऊर्जा एवं बिजली कंपनियों के अध्यक्ष संजय दुबे ने आज जबलपुर प्रवास के दौरान सिटी सर्किल के नगर संभाग पूर्व के उन क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया, जहाँ बिजली चोरी एवं लाइन लॉसेस के प्रकरण प्राय: ज्यादा पाए जाते हैं। औचक निरीक्षण के दौरान संजय दुबे ने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक वी. किरण गोपाल के साथ चार खंबा, मदार टेकरी, स्लाटर हाउस क्षेत्र में पैदल घूम कर एक-एक मकान के बिजली कनेक्शन जायजा लिया। उन्होंने छापामार शैली में क्षेत्र का दौरा कर वस्तुस्थिति को समझा।
सर्विस लाइन ब्रेक कर हो रही थी चोरी
नसीमाबाद क्षेत्र में संजय दुबे ने एक घरेलू बिजली उपभोक्ता को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा, जो सर्विस लाइन ब्रेक कर बीच से कनेक्शन जोड़ कर घर में चोरी की बिजली का इस्तेमाल कर रहा था। मौके पर ही उन्होंने बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवाया। इसी तरह स्लॉटर हाउस चार खंबे के पास खराब मीटर का बहाना बताकर मीटर के इनकमिंग में लाइन जोड़कर बिजली इस्तेमाल करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। इस व्यक्ति पर भी बिजली चोरी का प्रकरण दर्ज करवाया गया।
इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस को टेंपर कर बिजली चोरी करने का अनोखा मामला
संजय दुबे ने निरीक्षण के दौरान एक ऐसे मीटर की भी जाँच करवाई, जो ऊपर से बिल्कुल सामान्य लग रहा था, लेकिन विद्युत कर्मियों ने जब मीटर खोला तो उसके भीतर इलेक्ट्रानिक्स डिवाइस को टेंपर कर बिजली चोरी करने का अनोखा मामला सामने आया। इस प्रकरण में खास बात यह थी कि कहीं से भी बिजली चोरी करने का संदेह नहीं हो रहा था। एक उपभोक्ता के मकान में पोल से सर्विस लाइन के साथ-साथ एक समानांतर लाइन खींची गई थी, जिससे वह चोरी की बिजली का उपयोग कर रहा था।
प्रमुख सचिव ऊर्जा के निरीक्षण के दौरान कई उपभोक्ताओं ने अपनी बिजली संबंधी खासतौर से मीटर तथा बिल संबंधी शिकायतों का समाधान न होने की जानकारी भी दी। उन्होंने मौके पर सिटी सर्किल तथा नगर संभाग के अभियंताओं से इसका कारण भी पूछा। संजय दुबे ने कुछ उपभोक्ताओं से उनके कनेक्टेड लोड की जानकारी ली और उसके बिलों को देखा। जाकिर हुसैन वार्ड के शेख शम्सुउद्दीन के कनेक्टेड लोड और बिल का मिलान करने पर सही पाए जाने पर प्रमुख सचिव ऊर्जा ने कहा- ‘’आप ईमानदारी से बिजली का उपयोग कर रहे हैं, इसलिए आपकी समस्या सुनी जाएगी और इसका समाधान भी किया जाएगा।
हुकिंग पर अंकुश लगाने के निर्देश
संजय दुबे ने सिटी सर्किल एवं नगर संभाग के अभियंताओं को रात्रि के समय हुकिंग द्वारा इस क्षेत्र में होने वाली बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये। ऐसे क्षेत्रों पर सतत् निगरानी रखी जाए और लाइन लॉस कम करने के लिए सख्त उपाय किए जायें। उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से अनुरोध किया कि वे वैधानिक कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करें। बिजली चोरी करने वालों के विरूद्ध विद्युत अधिनियम की धारा-135 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जायेगा, जिसमें तीन गुना जुर्माना तथा कड़ी सज़ा का प्रावधान है।