भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोनावायरस की तीसरी लहर से पहले डेंगू का कहर दिखाई देने लगा है। 5 जूनियर डॉक्टर और 19 मेडिकल स्टूडेंट्स डेंगू बुखार से पीड़ित पाए गए हैं। कल शहर में तेजी से डेंगू वाले मच्छर पनप रहे हैं। मलेरिया विभाग की टीम जहां जा रही है वहां उसे डेंगू का लारवा मिल रहा है।
गुरुवार को गांधी मेडिकल कॉलेज के पांच जूनियर डॉक्टरों की डेंगू की संक्रमण की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। एमबीबीएस और पीजी के 19 अन्य छात्रों को भी बुखार है। बी ब्लाक छात्रावास सबसे ज्यादा प्रभावित है। शहर में गुरुवार को 11 मरीजों की डेंगू और चार की चिकनगुनिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह एक दिन में मरीजों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। नए मरीज जीएमसी परिसर के अलावा नेहरू नगर, साकेत नगर व अन्य इलाकों में मिले हैं।
मलेरिया विभाग की टीम ने जीएमसी परिसर में लार्वा सर्वे किया और बुखार की जांच के लिए शिविर लगाया। कर्मचारियों ने बताया कि सभी छात्रावासों में लार्वा सर्वे किया गया। पानी की टंकियों, गमलों आदि में बड़ी मात्रा में लार्वा मिला, जिसे नष्ट कराया गया है।