ग्वालियर-ग्वालियर स्मार्ट सिटी की महत्वपूर्ण परियोजना स्मार्ट रोड के अंतर्गत 15.62 किमी स्मार्ट रोड का निर्माण किया जा रहा है जो शहरवासियों के लिए सुविधाजनक तथा सुगम होंगी। इसी परियोजना के तहत गोरखी पर मल्टीलेवल कार पार्किंग का भी निर्माण किया जा रहा। स्मार्ट रोड परियोजना के तहत चल रहे विभिन्न निर्माण कार्य का आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में उपस्थित संबंधित अधिकारियों तथा निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को समय सारणी बनाकर कार्य को गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
श्रीमती सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जा रही स्मार्ट रोड एवं पार्किंग से शहर के ह्रदय स्थल महाराज बाड़ा पर यातायात सुगम होगा। श्रीमती सिंह ने गोरखी परिसर में निर्माणाधीन अटल मेमोरियल स्कूल सहित स्मार्ट रोड परियोजना के अंतर्गत चल रहे अन्य जगहों के कार्य का भी मुआयना किया और जरूरी दिशा निर्देश दिए। वहीं स्मार्ट रोड निर्माण के प्रथम चरण में किये जा रहे कार्य का भी श्रीमती सिंह ने थीम रोड पहुँचकर निरीक्षण किया। श्रीमती सिंह ने सम्बंधित अधिकारियों को कटोराताल पर आवागमन शुरू करने के उद्देश्य से काँक्रीट स्ट्रक्चर सम्बन्धी कार्य गुणवत्ता के साथ शीघ्र करने के लिये निर्देशित किया। ग़ौरतलब है कि स्मार्ट सिटी द्वारा विकसित की जाने वाली स्मार्ट रोड में भूमिगत यूटिलिटी डक्टिंग सहित अनेक सुविधाएँ प्रदान की जायेंगी तथा यहाँ किए जाने वाले सौंदर्यीकरण से आमजन को बेहतर अनुभव मिल सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *