इंदौर। शहर में लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास वाली घटनाओं को लेकर इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा हैं कि शांति भंग करने वाले लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाए
कलेक्टर सिंह ने कहा कि कल बाणगंगा क्षेत्र की घटना के मामले में एफआईआर हुई है। कल रात सेंट्रल कोतवाली थाने पर जिस प्रकार प्रदर्शन हुआ है वह आपत्तिजनक है। कलेक्टर ने कहा कि माहौल खराब करने का प्रयास करने वाली के खिलाफ न सिर्फ एफआईआर करेंगे बल्कि जरूरत पड़ी तो अन्य प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी करेंगे। कलेक्टर सिंह ने सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे भड़काऊ मैसेज के मामले में कहा कि सोश्यल मीडिया पर इरादतन भड़काऊ मैसेज चलाने वालों पर एफ आई आर और गिरफ्तारी की कार्रवाई करेंगे। ऐसे लोगों को धारा 151 के तहत जेल भेजा जाएगा।
इधर इंदौर पुलिस द्वारा जारी संदेश में कहा गया है कि प्रायः देखने में आता है कि लोगों द्वारा ऐसे भ्रामक वीडियो या मैसेज जो सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करते हैं या बिगाड़ते हैं, उन्हें बिना पढ़े व बिना किसी जांच-पड़ताल या उनकी सत्यता के बारे में जाने बिना ही वायरल किया जाता है । कई बार ऐसे वीडियो या मैसेज भेजे जाते हैं जो कि इंदौर से जुड़ी किसी घटना के भी नहीं होते हैं फिर भी उन्हें वायरल किया जाता है अतः सभी नागरिकों से अनुरोध है कि ऐसे किसी भी प्रकार के भ्रामक व असत्य जानकारी के वीडियो या मैसेज बिना सत्यता के जाने वायरल ना करें और यदि इस प्रकार के किसी भी भ्रामक जानकारी से संबंधित कोई वीडियो/पोस्ट आदि आपको देखने में आती है तो कंट्रोल रूम इंदौर के नंबर 0731 2522500 या इंदौर पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 7049124444 पर, इंदौर पुलिस को सूचित करें।
इंदौर पुलिस द्वारा भी सोशल मीडिया पर लगातार निगरानी की जा रही है, यदि किसी के द्वारा सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करने वाली कोई भी भ्रामक जानकारी प्रसारित की जावेगी तो उसके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी