मुरैना। कमिश्नर आशीष सक्सेना ने तहसीलदार वीर सिंह वासिया को सस्पेंड कर दिया है। तहसीलदार वीर सिंह को मुरैना से श्योपुर जिले में बाढ़ पीड़ितों को राहत राशि वितरित करने के लिए भेजा गया था, परंतु तहसीलदार वीर सिंह राहत राशि का वितरण नहीं कर रहे थे। श्योपुर कलेक्टर के कहने पर भी वह नियम अनुसार काम करने के लिए तैयार नहीं थे। ग्रामीणों का आरोप है कि तहसीलदार मुआवजे के बदले में रिश्वत की मांग कर रहे थे।
श्योपुर जिले में अगस्त के प्रथम सप्ताह में बाढ़ आई थी। इस पर राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 में निहित प्रावधानों के तहत राशि वितरण की जाना थी। यह राशि वीरपुर के लोगों को भी वितरित की जाना था लेकिन तहसीलदार वीरसिंह अवासिया ने यह राहत राशि नहीं बांटी। इसकी शिकायत जब वीरपुर के लोगों ने कलेक्टर शिवम वर्मा से की तो उन्होंने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया।
इसके बावजूद भी जब तहसीलदार के कार्यों में सुधार नहीं आया तो कलेक्टर ने कमिश्नर को तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिवेदन प्रस्तुत कर दिया। इसी प्रतिवेदन पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने तहसीलदार को सस्पेंड करके उनके खिलाफ डिपार्टमेंटल इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।