भोपाल। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद प्रदेश की जनता का आशीर्वाद लेने इंदौर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि-मैं जनता का सेवक हूं और जनता का आशीर्वाद लेने आया हूं। जब भी मेरी जरूरत रहेगी, मैं जनता की सेवा में हाजिर हूं। वे एयरपोर्ट से सुपर कॉरिडोर के लिए रवाना हुए। इस दौरान एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की हुई। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को बड़ी मुश्किल से हटाया।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया 19 अगस्त तक 4 जिलों और 4 लोकसभा क्षेत्रों में आशीर्वाद यात्रा लेकर पहुंचेंगे। तीन दिन में 584 किमी की यात्रा के दौरान सिंधिया 78 कार्यक्रमों में सिंधिया शामिल होंगे। यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने जोरदार तैयारियां की हैं। इंदौर की तैयारियों से जुड़े इंतजाम का जिम्मा मंत्री तुलसी सिलावट के हाथों में हैं। सिंधिया की इंदौर, देवास, शाजापुर जिलों में आशीर्वाद यात्रा के दौरान उनके साथ इंदौर सांसद शंकर लालवानी, इंदौर नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर, देवास सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी आदि नेता रहेंगे।

केंद्रीय मंत्री सिंधिया की यात्रा आज देवास से शुरू होगी और रात में शाजापुर पहुंच जाएगी। 18 अगस्त को यात्रा खरगोन जिले में पहुंचेगी जहां रावेरखेड़ी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल होंगे। गौरतलब है कि दो अन्य केंद्रीय मंत्री एसपीएस बघेल ने कल दतिया जिले से आशीर्वाद यात्रा शुरू की है जो ग्वालियर चंबल के जिलों में जाएगी। दूसरी ओर टीकमगढ़ जिले से केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र खटीक सागर संभाग के जिलों में आशीर्वाद यात्रा निकाल रहे हैं।

सिंधिया 19 अगस्त को इंदौर में  धार्मिक स्थलों, संत महात्मा, शहीदों, लोकतंत्र सैनानियों से आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसके अलावा समाज के कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा प्रबुद्धजनों, कलाकारों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों से भेंट करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *