अनिल कपूर की छोटी बेटी रिया कपूर की शादी उनके लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड करण बूलानी से हो गई है. यह शादी 14 अगस्त को एक प्राइवेट सेरेमनी में अनिल कपूर के जुहू स्थित घर में हुई थी. शादी के सेलिब्रेशन में रिया और करण के परिवार संग करीबी दोस्त शामिल हुए थे. 

शादी के बाद रिया कपूर ने पति करण बूलानी के साथ अपनी पहली तस्वीर भी शेयर कर दी है. इस तस्वीर में करण, रिया को अंगूठी पहनाते नजर आ रहे हैं. रिया ने इस तस्वीर के साथ एक इमोशनल नोट भी लिखा है. उन्होंने बताया कि शादी के समय उन्हें कैसा महसूस हो रहा था. 

रिया कपूर ने लिखा, ’12 साल साथ रहने के बाद मुझे नर्वस महसूस नहीं होना चाहिए था, क्योंकि तुम मेरे बेस्ट फ्रेंड हो और बेस्ट इंसान हो. लेकिन मैं रोई भी और शॉक भी हुई और मेरे पेट में फ्लिप्स भी हुए क्योंकि मुझे नहीं पता था यह एक्सपीरियंस कितना बेहतरीन होगा. मैं हमेशा वो लड़की रहूंगी, जिसे अपने माता-पिता के सोने से पहले 11 बजे तक जुहू में वापस अपने घर आना पड़ता था.

उन्होंने आगे लिखा, ‘अभी तक मुझे पता नहीं था कि मैं कितनी सौभाग्यशाली हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि हम इतना करीबी परिवार बनाएं कि हमारे कई सारे चाहनेवाले हों. फिलहाल मेरे चाहनेवाले हैं करण बूलानी, अनिल कपूर, सुनीता कपूर, सोनम कपूर और हर्षवर्धन कपूर और हमेशा रहेंगे.’

बता दें कि रिया और करण की शादी की तस्वीर सामने आते ही वायरल हो गई है. फैंस संग सेलेब्स नई शादीशुदा जोड़ी को बधाईयां दे रहे हैं. साथ ही दोनों की शादी को लेकर खुशी भी जताई जा रही है. 

मालूम हो कि रिया कपूर और करण बूलानी के बीच प्यार की शुरुआत साल 2010 में फिल्म आयशा के दौरान हुई थी. रिया उस फिल्म की प्रोड्यूसर थीं और करण उसमें बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर रहे थे. आयशा की हीरोइन रिया की बड़ी बहन सोनम कपूर थीं. 

रिया कपूर भले ही लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं, लेकिन करण बूलानी को लेकर अपने प्यार को उन्होंने सोशल मीडिया पर जगजाहिर किया हुआ था. करण भी रिया को लेकर ढेरों रोमांटिक पोस्ट करते आए हैं. दोनों साथ में घूमने, खाने और क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर पोस्ट शेयर करते हैं. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *